लखनऊ: अप्रैल से शुरू होंगी दिव्यांगों की कक्षाएं, नए सत्र में चालू होगा समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। जिले में दिव्यांग छात्र-छात्राओं को पढ़ाई-लिखाई के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा, जिन्हें मोहान रोड पर बने राजकीय समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय में विशेष पढ़ाई कराई जाएगी। साथ ही आवासीय सुविधा मिलेगी। दिव्यांग जनसशक्तीकरण विभाग का यह विद्यालय अप्रैल से संचालित हो जाएगा।जहां 6,7,9 व 11 की कक्षाएं लगेंगी। जिनके लिए प्रवेश शुरू हो गए हैं। अब तक 96 छात्र-छात्राओं ने प्रवेश लिए हैं।

यहां दृष्टिबाधित, श्रवणबाधित व अस्थिबाधित से ग्रसित छात्र-छात्राओं से संबंधित विशेष पढ़ाई कराई जाएगी। साथ ही सामान्य छात्र-छात्राओं के लिए अलग से कक्षाएं लगेंगी। जिन्हें आवासीय सुविधा नहीं मिलेगी। जिला दिव्यांगज सशक्तीकरण अधिकारी डॉ. कमलेश वर्मा ने बताया कि प्रवेश शुरू हो गए हैं। नए सत्र में कक्षाएं शुरू हो जाएंगी।

2020 में हैंडओवर हुआ था विद्यालय
प्रदेश के लखनऊ, प्रयागराज, कन्नौज व औरैया जिले में यह विद्यालय एक मॉडल पर बनाए गए थे। जिसकी लागत 17 करोड़ रुपये है। पहले बजट का अभाव रहा। इसके बाद कोरोना काल में निर्माण रुका रहा और हालात सामान्य होने पर 2020 में विद्यालय हैंडओवर किया गया।

लेकिन, कहीं फर्नीचर का अभाव रहा तो कहीं अध्यापकों की भर्ती नहीं हो सकी। फिर भी लखनऊ व प्रयागराज में कक्षा छह का संचालन जिले स्तर पर कराया गया। अब शिक्षकों की भर्ती के साथ कुछ अध्यापक दूसरे विद्यालय से संबद्ध किए गए हैं।

यह भी पढ़ें:-Gulf Food 2023 प्रदर्शनी का उद्यान मंत्री ने किया उद्घाटन, एक हजार टन आम का निर्यात करेगा UP

संबंधित समाचार