मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात सिपाही की असलहा साफ करते समय मौत
बाराबंकी, अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में तैनात एक सिपाही की शुक्रवार को देर शाम को असलहा साफ करते समय गोली चल जाने से मौत हो गई। यह सिपाही मसौली थाना क्षेत्र के ग्रीन सिटी में पिछले 5 साल से रह रहा था। सुबह उसे पुनः मुख्यमंत्री की सुरक्षा में जाना था।
मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात सिपाही संदीप यादव पुत्र वेद प्रकाश निवासी आदमपुर थाना इनायतनगर अयोध्या कि शुक्रवार को देर शाम उस समय मौत हो गई जब हुआ अपने मसौली थाना क्षेत्र के ग्रीनसिटी स्थित आवास में असलहा साफ कर रहा था। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस उसे जिला अस्पताल ले गई, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। अपर पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र ने बताया कि संबंधित सिपाही के परिवार को सूचना दे दी गई है। कानूनी औपचारिकताएं पूरी की जा रही है।
यह भी पढ़ें : Unnao News : शादी वाले घर में फटा गैस सिलिंडर, तीन घायलों में एक रेफर
