इंडो-नेपाल सीमा पर बहराइच में बनेगा पर्यटन हब, 70 एकड़ जमीन चिन्हित
बहराइच जरवल रोड रेल लाइन के लिए मुख्यमंत्री ने सर्वे का दिया आश्वासन, मिनी पूर्वांचल से और दो रोडवेज बसों का शुरू होगा संचालन
अतुल अवस्थी, बहराइच, अमृत विचार। इंडो-नेपाल सीमा पर बहराइच में पर्यटन हब बनेगा इसकी कवायद शुरू कर दी गई है। 70 एकड़ जमीन को चिन्हित किया गया है। इसके साथ ही बहराइच- जरवल रोड ब्रॉड गेज रेल लाइन के लिए शासन ने हामी भर दी है। सर्वे प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। जिले के मिनी पूर्वांचल पश्चिमी बहराइच को आवागमन की सुविधा बेहतर देने के लिए और दो नई रोडवेज बसों का संचालन शुरू होगा।
यह बात बहराइच सांसद अक्षयवर लाल गोंड ने विशेष वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि श्रावस्ती जिले में रेल संचालन के लिए 300 करोड़ बजट को स्वीकृति मिल गई है इसके साथ ही बहराइच रुपईडीहा लंबित आमान परिवर्तन योजना के लिए भी 50 करोड़ रुपये शासन द्वारा मंजूर किए गए हैं।
बहराइच जिले पर अभी तक पिछड़े जनपद ठप्पा लगा हुआ था लेकिन यह ठप्पा अब धीरे-धीरे खत्म होता नजर आ रहा है। शुक्रवार को गोंडा रोड पर स्थित अपने आवास पर बातचीत के दौरान बहराइच सांसद अक्षयवर लाल गोंड ने जिले के विकास का खाका खोल कर रख दिया। बातचीत की शुरुआत बहराइच सांसद ने हाल ही में पेश आम बजट से की। सांसद ने कहा कि आम बजट में हर व्यक्ति के लिए कुछ न कुछ प्रस्तुत किया गया है।
अमृत काल का सप्त ऋषि बजट समावेशी बजट है। उनका की आदिवासी बच्चों के पढ़ाई के लिए 740 एकलव्य मॉडल विद्यालय की स्थापना होनी है। एक एकलव्य मॉडल विद्यालय पर लगभग 48 करोड़ खर्च होंगे। इसके साथ ही 38800 कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी। बहराइच जिले के विकास पर बातचीत करते हुए सांसद अक्षयवर लाल गोंड ने कहा कि बहराइच शहर में जाम की समस्या से निजात देने के लिए बहराइच गोंडा बाईपास मार्ग के सर्वे के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंजूरी दे दी है। भूमि अधिग्रहण के लिए कवायद शुरू कर दी गई है।
सांसद ने कहा कि खलीलाबाद से बहराइच रेल सेवा के लिए शासन से आश्वासन मिला है लेकिन उनका प्रयास है कि बहराइच लखनऊ से भी जुड़े जिससे बहराइच व्यवसाय का केंद्र बिंदु बन सके। ऐसे में बहराइच जरवल रोड रेल लाइन सर्वेक्षण को मंजूरी मिली है डीपीआर की तैयारी हो रही है।
शासन ने कहा कि बहराइच से रुपईडीहा रेल लाइन आमान परिवर्तन का मामला कई वर्षों से लंबित है। इसके लिए इस बार के बजट में 50 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इसके साथ ही श्रावस्ती जिले में ट्रेन संचालन के लिए 300 करोड़ के बजट को मंजूरी मिली है। बहराइच तुलसीपुर बाया श्रावस्ती रेल सर्वे का कार्य पूर्ण हो चुका है पटरी बिछाई जानी है। इसका कार्य शीघ्र ही शुरू हो जाएगा।
सांसद अक्षयवर लाल गोंड ने कहा कि बहराइच पर्यटन कब बने इसकी कवायद लगातार जारी है। उनका के कतर्नियाघाट पर्यटन के रूप में बहराइच के पास है। बीते बरसों के सापेक्ष 10 गुना पर्यटन पर्यटक बढ़े हैं। लेकिन अब इंडो नेपाल सीमा पर पर्यटन हब बनाने की तैयारी है। इसके लिए जिला प्रशासन के साथ तीन स्थानों का सर्वेक्षण किया गया था जिसमें अंतिम रूप से परसा अगईया से कुछ दूरी पर 70 एकड़ जमीन चिन्हित की गई है, इस जमीन पर विद्यालय, अंतरराष्ट्रीय मार्केट, समेत सब कुछ अंतरराष्ट्रीय दृष्टिकोण से विकसित किया जाएगा।
जिससे कि भारत के साथ-साथ नेपाल के पर्यटक भी यहां पहुंचकर भारतीय संस्कृति सभ्यता और संस्कार की झलक को देखते हुए पर्यटन का मजा ले सके। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता श्री नाथ शुक्ला, जयप्रकाश शर्मा, राघवेंद्र प्रताप सिंह, जिला मंत्री हेमा निगम, डिंपल जैन, सांसद कार्यालय प्रभारी बैजनाथ रस्तोगी, सुनील श्रीवास्तव पवन तिवारी व मीडिया पर मीडिया प्रभारी देवेंद्र मिश्रा आदि मौजूद रहे।
रोडवेज की दो और बसों का शुरू होगा संचालन
सांसद अक्षयवर लाल गोंड ने कहा कि बिछिया सुजौली से दो रोडवेज बसों का संचालन 3 दिन पूर्व शुरू हुआ है। अभी तक इस मार्ग पर प्राइवेट बस संचालकों का एकाधिकार था। अधिकारी रोडवेज बसों का संचालन करने से डर रहे थे लेकिन शासन की पहल पर सब कुछ संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि 2 और रोडवेज बसों का संचालन शुरू करने के प्रस्ताव को हरी झंडी मिल चुकी है। इनमें एक बस बहराइच के सुजौली बिछिया से लखीमपुर लखनऊ होते हुए कानपुर तक जाएगी जबकि दूसरी बस प्रयागराज के लिए सुजौली से रवाना होगी।
आजमगढ़ तक शुरू होगी नई ट्रेन
एक प्रश्न के जवाब में सांसद अक्षयवर लाल गोंड ने कहा कि माह भर पूर्व आजमगढ़ के लिए 3 दिन तक ट्रेन संचालन का ट्रायल हुआ था। ट्रेन संचालन को अनवरत जारी करने के लिए रेलवे बोर्ड से बात हुई है। कोशिश है कि आगामी महीने में बहराइच से आजमगढ़ तक ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाए।
यह भी पढ़ें:-विधानसभा में बोले सीएम योगी- जो मातृशक्ति को सम्मान नहीं दे सकता,वो आधी आबादी का सम्मान कैसे करेगा
