हरिद्वार: नन्ही जान नहीं झेल पाया परीक्षा का तनाव, फांसी लगा कर तोड़ा दम

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

हरिद्वार, अमृत विचार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के दादूपुर-गोविंदपुर में रहने वाले दिलशाद के पुत्र अदनान ने फांसी लगा कर खुदखुशी कर ली है। बताया जा रहा है की बच्चा कक्षा 5 वीं का छात्र था और महज 13 साल उसकी उम्र थी।

जब परिजनों ने बच्चे को कमरे में लटका पाया तो तुरंत ही उसको अस्पताल ले गए लेकिन बच्चा तब तक दम तोड़ चुका था। उसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया। 

परिजनों के मुताबिक अदनान आगामी परीक्षा के कारण तनाव में था इसलिए शायद उसने यहां कदम उठाया है। पुलिस को अदनान के कमरे कोई सूसाइड नोट नहीं मिला है लेकिन मामले की जांच परताल अभी भी जारी है।