बरेली: शोहदों ने अश्लील वीडियो में युवती का फोटो एडिट कर किया वायरल, सदमे में पीड़िता
पीड़िता के चाचा ने दी आत्मदाह की धमकी तो दर्ज की रिपोर्ट
बरेली, अमृत विचार। महिला अपराध से जुड़े गंभीर मामलों में भी इज्जतनगर पुलिस का रवैया संवेदनशील नहीं है। आरोप है कि शोहदों ने एक युवती को बदनाम करने के लिए अश्लील वीडियो में उसका फोटो एडिट किया, फिर उसे वायरल कर दिया। पुलिस से मामले की शिकायत की गई, मगर कार्रवाई नहीं हुई। युवती के चाचा ने आत्मदाह की धमकी दी तो पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की, लेकिन उसमें भी खानापूरी की।
इज्जतनगर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि उनकी भतीजी को गांव का विनायक काफी समय से परेशान कर रहा है। 15 दिन पहले इसकी शिकायत उन्होंने थाने में की थी। आरोप है कि इज्जतनगर पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। कुछ देर बाद उसे छोड़ दिया। इससे आरोपी के हौसले बुलंद हो गए। अब उसने युवती को बदनाम करने के लिए अश्लील वीडियो में उसका फोटा लगाकर एडिट किए और वायरल कर दिए।
विरोध करने पर विनायक व उसके साथी राॅकी ने धमकी दी। कहा कि वे युवती के साथ दुष्कर्म कर हत्या कर देंगे। डर के कारण युवती ने घर से निकलना बंद कर दिया है। वह सहम गई है। युवती के चाचा ने कार्रवाई न होने पर आत्मदाह की चेतावनी दी। इस पर पुलिस ने रिपोर्ट तो दर्ज कर ली, लेकिन मामूली धाराओं में। आरोपी आए दिन धमकी दे रहे हैं।
आरोपी के खिलाफ कोई ऐसी धारा नहीं बन रही थी, जिसमें जेल भेजा सके। इसके बाद भी आरोपी के खिलाफ धारा 151 में चालान किया गया था। छोड़ा नहीं गया था-अरुण कुमार श्रीवास्तव, इंस्पेक्टर इज्जतनगर।
ये भी पढ़ें- बरेली : होली बाद फुट ओवरब्रिज शुरू होने की उम्मीद, गंभीर मरीजों को मिलेगी राहत
