Breaking News: रामपुर CRPF कैंप पर हमले के 3 दोषियों को उम्रकैद की सजा 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। साल 2007 में यूपी के रामपुर में सीआरपीएफ कैंप पर हमले के तीन दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गयी है। सूत्रों के अनुसार नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी के स्पेशल कोर्ट ने ये सजा सुनाई है। इस मामले में सीआरपीएफ कैंप पर हमला किया गया था। जांच में कई आतंकी पकड़े गए थे जिनके पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद और एके -47 भी मिली थी। इस मामले में दोषियों की तरफ से सजा मिलने से पहले नरमी बरते जाने की अपील की गयी थी। पूरे मामले में सबूतों और गवाहों के आधार पर दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गयी है।  

ये भी पढ़ें -लखनऊ: भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन ब्लास्ट केस में आज दोषियों को सुनाई जाएगी सजा 

संबंधित समाचार