आजमगढ़: उमेश पाल हत्याकांड में शहीद हुए गनर संदीप निषाद के घर पहुंचे SP अनुराग आर्य, परिजनों को दी आर्थिक सहायता
अमृत विचार, आजमगढ़। प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड में शहीद हुए गनर संदीप निषाद के परिजनों से गुरुवार को आजमगढ़ एसपी अनुराग आर्य पहुंचे। दूसरी बार मिलने पहुंचे एसपी अनुराग आर्य ने संदीप के पिता संतराम निषाद को 50 लाख रुपये की धनराशि के कागजात सौंपे। बता दें कि यह धनराशि मुआवजे के रूप में संदीप के पिता संतराम निषाद के खाते में ट्रांसफर की गई है।
एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि शासन ने संदीप के पिता संतराम निषाद को 50 लाख रुपये मुआवजा धनराशि दी है। इसमें 10 लाख रुपये माता-पिता के भरण पोषण और 40 लाख रुपये शहीद संदीप की पत्नी रीमा को दिया गया है। वहीं यह धनराशि उनके जिन खातों में ट्रांसफर कर दी गई है और उनके सारे डॉक्यूमेंट परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं दो दिन पहले भी आजमगढ़ एसपी अनुराग आर्य शहीद हुए गनर संदीप निषाद के परिजनों से मिलने बिसईपुर गांव पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने अपने मोबाइल से संदीप निषाद के पिता की डीजीपी से बात कराई थी।
ये भी पढ़ें:- लखनऊ: मोबाइल टॉवर पर चढ़ा यूपी रोडवेज बस का ड्राइवर, किया घंटों हाईवोल्टेज ड्रामा, देखें Video
