पीलीभीत: ट्रेन से उतरते वक्त पीछे से लगा धक्का, प्लेटफार्म पर गिरकर युवक की मौत
पीलीभीत रेलवे स्टेशन पहुंचने पर गुरुवार रात हुआ हादसा, कोहराम
पीलीभीत, अमृत विचार। ट्रेन से उतरते वक्त अचानक पीछे से धक्का लगने पर एक युवक प्लेटफार्मर पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके बाद इलाज के दौरान जिला अस्पताल में उसकी मौत हो गई। परिजन ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। पोस्टमार्टम नहीं कराया गया है।
सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के राजीव कॉलोनी के रहने वाले 24 वर्षीय अनिल पुत्र गुड्डू उत्तराखंड के जनपद उधमसिंह नगर के कस्बा खटीमा की एक फैक्ट्री में काम करते थे। कॉलोनी के अन्य कई युवक भी इसी फैक्ट्री में काम करते हैं। रोज की तरह गुरुवार सुबह अनिल काम पर चला गया। शाम को काम खत्म होने के बाद ट्रेन में सवार होकर घर के लिए रवाना हुआ।
बताते हैं कि पीलीभीत रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पहुंचने पर रुकने ही वाली थी। ट्रेन की गति धीमी हो चुकी थी। उतरने के लिए अनिल गेट पर पहुंच गया था। इस बीच पीछे से अन्य सवारियां उतरने को जल्दबाजी करने लगी। इसी बीच धक्का लगने से वह गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। उसने कॉल कर इसकी सूचना परिवार वालों को दी।
कुछ ही देर में परिवार वाले भी रेलवे स्टेशन पहुंच गए। वहां पर जीआरपी के जवान समेत अन्य लोग पहले से जमा थे। आनन-फानन में घायल को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया गया। वहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद परिजन शव घर ले गए। पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। दूसरे दिन शुक्रवार को गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार किया गया।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत : बर्तन व्यापारी के घर पहुंची आरपीएफ, बजने लगी डुगडुगी..जानिए क्या है पूरा मामला
