मुरादाबाद : कहीं से भी बेच-खरीद सकेंगे प्राधिकरण की संपत्तियां

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

सुविधा : ई नीलामी से होगी संपत्तियों की बिक्री, माई एमडीए ऐप व  फाइल ट्रेकिंग सिस्टम भी रहेगा 

मुरादाबाद, अमृत विचार। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की कार्यप्रणाली अब डिजिटल और हाईटेक होंगी। ई-नीलामी से संपत्तियों की बिक्री और आवंटन होगा। माई एमडीए ऐप पर प्राधिकरण की सभी योजनाओं की जानकारी और आवासों के निर्माण, आवंटन आदि की सभी जानकारी मिलेगी। 

एमडीए की छवि बदलने के लिए प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और सचिव ने कई व्यवस्था को पहले से काफी बेहतर कर दिया है। प्राधिकरण की सेवाएं आनलाइन कर डिजिटल इंडिया के संकल्प को साकार करने में एमडीए भी कदम बढ़ा चुका है। अब ई-नीलामी, ई-अकाउंटिंग, रिकॉर्ड डिजिटाइजेशन, लेटर ट्रैकिंग सिस्टम, ई-लाइब्रेरी, लीगल सेल मैनेजमेंट और प्रोजेक्ट मानीटरिंग सिस्टम को विकसित किया गया है। इसका परीक्षण अंतिम चरण में है। इस सिस्टम के पूरी तरह क्रियाशील होने के बाद प्राधिकरण की सभी सेवाएं और जनोपयोगी हो जाएंगी।

यह सुविधाएं आनलाइन

  • मानचित्र स्वीकृत कराने के लिए अनापत्तियों के लिए सिंगल विंडो व्हाट्सएप ग्रुप
  • आनलाइन प्रापर्टी मॉड्यूल, ई-आक्शन पोर्टल
  • एचआर मैनेजमेंट सिस्टम, फाइल ट्रेकिंग सिस्टम

यह मॉड्यूल होने हैं विकसित

  • ई-अकाउंटिंग सिस्टम
  • रिकॉर्ड डिजिटाइजेशन 
  • लीगल सेल मैनेजमेंट
  • प्रोजेक्ट मॉनीटरिंग सिस्टम

प्राधिकरण की संपत्तियों को चिह्नित कर उन्हें कब्जा मुक्त कराने, पुरानी कॉलोनियों में रिक्त भूखंड और मकान को फिर से आवंटित कर आय बढ़ाने पर जोर है। साथ ही जन सामान्य को प्राधिकरण कार्यालय का अनावश्यक चक्कर न काटना पड़े इसलिए सभी प्रक्रिया आनलाइन और डिजिटल किया जा रहा है। -राजीव पांडेय, सचिव, एमडीए

ये भी पढ़ें :  मुरादाबाद : प्रधानमंत्री के निजी सचिव का छोटा भाई बताकर नौकरी दिलाने के नाम पर 22 लाख ऐंठे

संबंधित समाचार