G-20 प्रतिनिधियों के रास्ते में पड़ने वाले थानों को चमकाएगी दिल्ली पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

नई दिल्ली। दिल्ली में इस साल के अंत में होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान जिन मार्गों से विदेशी प्रतिनिधियों को गुजरना है उस पर पड़ने वाले या उनके ठहरने के स्थान के करीब स्थित दिल्ली पुलिस के थानों, बूथ और चौकियों को नया रूप दिया जाएगा। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

ये भी पढ़ें - ऑस्ट्रेलिया PM एंथनी अल्बनीस 8 से 11 मार्च तक करेंगे भारत की यात्रा 

उन्होंने कहा कि ज्यादातर नयी दिल्ली और दक्षिण पश्चिम जिले में 50 से अधिक थानों और लगभग 30 पुलिस चौकियों व बूथों को नया रूप दिया जाएगा। योजना के तहत क्षतिग्रस्त निर्देश पट्टिका, गेट और चहारदीवारी को बदलना या उनका नवीनीकरण करना शामिल है।

दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा द्वारा अनुमोदित एक आदेश में कहा गया है कि डीसीपी (जीएम, ऑपरेशन), दिल्ली पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड को इस परियोजना के लिए नोडल अधिकारी के रूप में नामित किया गया है।

आदेश में कहा गया है, ‘‘वह उन इमारतों, बूथ और चौकियों की पहचान करके संबंधित स्थानीय पुलिस, यातायात पुलिस और अन्य इकाइयों की मांगों के बारे में जानेंगे, जो उन मार्गों पर स्थित होंगी जिनसे प्रतिनिधियों को गुजरना है या या फिर उनके ठहरने के स्थान के निकट स्थित होंगी।”

ये भी पढ़ें - धरती फटी और देखते ही देखते 'जल'जला आ गया...महाराष्ट्र से सामने आया खौफनाक Video

संबंधित समाचार