लखनऊ: सुभासपा के कई पदाधिकारियों ने ली निषाद पार्टी की सदस्यता, मंत्री संजय निषाद ने किया स्वागत

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

अमृत विचार, लखनऊ। सहकारिता भवन में निषाद पार्टी सुप्रीमो डॉ संजय निषाद की मौजूदगी में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय सचिव रमाकांत कश्यप, प्रदेश उपाध्यक्ष सीपी निषाद प्रदेश महासचिव विवेक शर्मा समेत सुभासपा के कई पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने निषाद पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

इस मौके पर निषाद पार्टी सुप्रीमों डॉ संजय निषाद ने कहा कि सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर पार्टी की नीति और सिद्धान्तों से भटक गए हैं। एक निजी यूट्यूब चैनल पर ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरुण राजभर ने कश्यप समाज को भिखमंगा कहकर संबोधन किया। जिससे कश्यप, निषाद, केवट, मल्लाह, बिंद समेत अन्य सभी जातियां आहत हुई हैं। उन्होंने आगे कहा कि निषाद पार्टी के दरवाजे सभी के लिए खुले हैं, समाज में द्वेषता फैलाने वालों की जनता 2024 में सबक जरूर सिखाएगी। 

vlcsnap-2023-03-04-18h45m21s357

सुभासपा के पदाधिकारियों ने बताया कि बीते कई दिनों से लगातार सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर से देश की महान विभूतियों पर की जा रही टिप्पणी को रोकने और सामाजिक समरसता को आगे बढ़ाने की मांग करते आ रहे हैं। लेकिन सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने सामाजिक समरसता तो दूर की बात है हमारे समाज में जन्मे ऋषि मुनियों को गाली देने की परम्परा शुरू कर दी है। 

ये भी पढ़ें:- KGMU : मरीज का शव देने के बदले जमा कराये दस हजार, Online बिलिंग सिस्टम का खेल

संबंधित समाचार