हरदोई: बेटे को अगवाकर दी जान से मारने की धमकी, मोबाइल पर मैसेज भेज कर मांगे रुपये

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

हरदोई। पति की मौत के बाद बेटे के साथ ज़िंदगी बसर कर रही महिला के मोबाइल पर उसके बेटे को अगवा कर उसकी हत्या करने की धमकी दी गई है। मैसेज मे उससे एक लाख रुपये की मांग की गई है। कोतवाली शहर के मोहल्ला न्यू सिविल लाइन की सविता गुप्ता पत्नी सुनील कुमार गुप्ता ने एसपी से की शिकायत में कहा है कि शनिवार की सुबह उसके मोबाइल पर मैसेज आया कि उसके बेटे को अगवा कर उसकी हत्या कर दी जाएगी। अगर ऐसा नहीं चाहती है तो एक लाख रुपये भेज दो। 

सविता ने आगे कहा कि मैसेज भेजने वाले ने यह भी लिखा है कि उसके पति मौत हादसे में नहीं हुई थी, बल्कि 50 हज़ार रुपये दे कर हत्या कराई गई थी। इस तरह की धमकी दिए जाने के बाद से सविता और उसका बेटा काफी सहमा हुआ है। सविता ने एसपी से रिपोर्ट दर्ज कराई जाने की गुहार लगाई है।

यह भी पढ़ें:-हरदोई: जहरीले घोल को दूध समझ कर पी गए बच्चे, बिगड़ी हालत

संबंधित समाचार