BPSC 68th Exam 2023 : बीपीएससी 68वीं प्रीलिम्स परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी, यहां करें चेक, जानिए कब आएगा रिजल्ट
पटना। बिहार के विभिन्न सरकारी विभागों में भर्ती के लिए आयोजित होने वाली बीपीएससी 68वीं प्रीलिम्स परीक्षा को लेकर लेटेस्ट नोटिफिकेशन जारी हुई है। बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से BPSC 68th परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी कर दी गई है। ऐसे में जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे वो BPSC Recruitment की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर आंसर-की चेक कर सकते हैं।
बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से जारी इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 नवंबर 2022 को शुरू हुई थी। इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 30 दिसंबर 2022 तक का समय दिया गया था। परीक्षा में शामिल उम्मीदवारों के लिए प्रोविजनल आंसर-की 18 फरवरी 2023 को जारी की गई थी। अब फाइनल आंसर-की जारी कर दी गई है। उम्मीदवार नीचे दिए स्टेप्स से इसे चेक कर सकते हैं।
BPSC 68th Answer Key ऐसे करें चेक
आंसर-की चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
वेबसाइट की होम पेज पर Important Notice के लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद Invitation of Objection to Final Answer Key of 68th Combined (Preliminary) Competitive Examination के लिंक पर जाएं।
अगले पेज पर Check Answer Key के लिंक पर क्लिक करें।
अब उम्मीदवार आंसर-की सेट के अनुसार चेक कर सकते हैं।
आंसर-की चेक करने के बाद प्रिंट जरूर ले लें।
ये भी पढ़ें : NEET PG Counselling 2022: नीट पीजी राउंड 2 काउंसलिंग का फाइनल रिजल्ट जारी, यहां करें चेक
