बरेली : खुलेआम हवाई फायरिंग करता दिखा युवक, इलाके में हड़कंप, Video Viral
बरेली, अमृत विचार। यूपी के बरेली जनपद से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। बताया जा रहा है कि थाना बारादरी क्षेत्र के संजय नगर इलाके में एक युवक अवैध असलहे से हवाई फायरिंग कर रहा है। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। फायरिंग का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वहीं क्षेत्रीय पुलिस ने अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की है। होली से पहले इस तरीके की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। कभी भी कोई बड़ी घटना दस्तक दे सकती है।
बरेली : थाना बारादरी क्षेत्र के संजय नगर इलाके में एक युवक का हवाई फायरिंग करने का वीडियो वायरल @bareillypolice pic.twitter.com/ovPI05yLvc
— Amrit Vichar (@AmritVichar) March 6, 2023
इस मामले में बरेली पुलिस का कहना है कि प्रकरण के संबंध में प्रभारी निरीक्षक बारादरी को त्वरित प्रभावी विधिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। अभिषेक कुमार (इंस्पेक्टर थाना बारादरी) ने बताया कि जिन लड़को ने फायरिंग की है वह सुभाषनगर थाना क्षेत्र में रहने वाले हैं आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। दहशत का माहौल फैलाने वाले बख्शे नहीं जाएंगे।
ये भी पढ़ें : बरेली : ब्लूबेरी होटल में गोलीकांड के बाद पुलिस सतर्क, देर रात चलाया चेकिंग अभियान, जानिए फिर क्या हुआ
