बरेली: पुस्तक मेले में प्रोफेसर मीना यादव की पांच पुस्तकों का लोकार्पण

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। दिल्ली वर्ल्ड बुक फेयर में हिंदी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर मीना यादव की पांच पुस्तकों का लोकार्पण किया गया। ये किताबे नील कमल प्रकाशन दिल्ली की ओर से प्रकाशित की गई हैं। प्रसिद्ध कवि व साहित्यकार मदन कश्यप व उमेश कश्यप ने पुस्तकों के बारे में बोलते हुए कहा कि इन विषयों की अच्छी पुस्तकें बाजार में उपलब्ध नहीं हैं, इससे छात्रों का बहुत भला होगा।

बेरोजगारी उन्मूलन में विषयों का योगदान नामक पुस्तक बताती है कि विभिन्न विषयों से स्नातक करके छात्र रोजगार कैसे प्राप्त कर सकते है। इस मौके पर प्रोफेसर आरपी यादव, प्रोफेसर मीना यादव, डा. शिव राम शर्मा ( नील कमल प्रकाशन), हरीश चंद्र शर्मा (प्रकाशन संस्थान), अंशिका,श्रद्धा, रिया, शुभम, धर्मवीर यादव आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- साहित्य राष्ट्रीय एकता को अक्षुण्ण रखने का माध्यम : डॉ. विकास दवे 

संबंधित समाचार