अयोध्या: दो महीने में ही उखड़ गई सड़क, ग्रामीणों ने DM से की शिकायत  

तारुन क्षेत्र के कूरीपुरुषोत्तमपुर का मामला, दो किमी में कई जगह धंसी सड़क 

अयोध्या: दो महीने में ही उखड़ गई सड़क, ग्रामीणों ने DM से की शिकायत  

तारुन/ अयोध्या, अमृत विचार। तारुन ऐमीघाट मार्ग पर बालापुर चौराहे से होकर जाने वाला कूरीपुरुषोत्तमपुर लगभग 2 किमी संपर्क मार्ग के निर्माण में गुणवत्ता व मानकों की कमी के चलते कई जगहों पर गिट्टी उखड़ गई हैं। सरकारी ट्यूबेल के पास पुलिया लगा कर छोड़ दी गई। दोनों तरफ दीवार पैरापेट का निर्माण नहीं किया गया। सड़क भी धंस गई है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से जांच करा सड़क ठीक करवाने की मांग की है।
      
इस मार्ग से प्रतिदिन हजारों की आबादी का आना जाना होता है। बालापुर निवासी सुरेश कुमार तिवारी का कहना है कि काफी इंतजार के बाद पूर्व विधायक द्वारा सड़क का निर्माण कराया जाना क्षेत्र के लोगों के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि थी। फखरपुर निवासी अजीत यादव का कहना है कि सड़क निर्माण में मानकों की घोर अवहेलना की गई है। मोटरसाइकिल सवारों को चोटिल होने की ज्यादा आशंका बनी रहती है। जेई रमेश अग्रहरि ने बताया कि ठंडक के सीजन में जो सड़क बनती है उसका तारकोल जम जाने से रोलर ठीक से चल नहीं पाया होगा। उस ठेकेदार से कहकर जल्द ठीक करा दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें -सुल्तानपुर में भीषण सड़क हादसा, खड़े डम्पर से भिड़ी स्विफ्ट डिजायर, 5 की मौत