बाराबंकी: चुनावी सभा के दौरान कुर्सियां हटाने के विवाद में बाइक सवार की पिटाई

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

देवा, बाराबंकी। देवा कस्बे में चल रही चुनावी बैठक के दौरान रास्ते में पड़ी कुर्सिया हटाने की बात कहने पर कुछ लोगों ने बाइक सवार की पिटाई कर दी। इसके बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाते हुए देवा थाने में तहरीर दी है। जिस पर पुलिस ने दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। 

कस्बा देवा के मोहल्ला शेख 2 निवासी आदिल बाइक से हुज्जाजी मोहल्ला होकर जा रहा था। वहीं कस्बे के ही रहने वाले शिब्ली मियां की मीटिंग चल रही थी। जिसकी कुर्सियां रास्ते में पड़ी हुई थी, तो आदिल ने रास्ते से कुर्सियां हटाने की बात कही तो वही मीटिंग में मौजूद पिल्लू, फुद्दी, अनस व शैफ निवासी मोहल्ला शेख 2 ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी और जान से मारने की धमकी दी। जिसकी तहरीर आदिल ने देवा कोतवाली में दी है।

इसी मामले में विपक्षी पिल्लू ने भी आदिल व अब्दुल निवासी शेख मोहल्ला कस्बा देवा के खिलाफ मारपीट की तहरीर दी है इंस्पेक्टर देवा पंकज कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर मिली है जिनके आधार पर दोनों पक्षों के छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-बाराबंकी : नव संवत्सर महोत्सव की रंगारंग शुरुआत 17 मार्च से

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

25 दिसंबर को लखनऊ में मोदी का मेगा शो: राष्ट्र प्रेरणा स्थल लोकार्पण पर जुटेंगे लाखों लोग, अटल जयंती बनेगी भव्य जनसंपर्क अभियान
मदरसा फर्जी नियुक्ति कांड: पुलिस दे रही आरोपियों की तलाश में दबिश, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी रडार पर
लखनऊ, कन्नौज, इटावा और वाराणसी में मिलिट्री स्कूल खोले जाने चाहिए : अखिलेश यादव
वाराणसी रेंज में पहली बार शुरू हुई व्हाट्सएप ‘बॉट’ सेवा, अब गुमनाम तरीके से दें अपराध की खबर
प्राप्त की गई डिग्री केवल शैक्षणिक उपलब्धि नहीं, बल्कि समाज के प्रति नैतिक दायित्व का प्रतीक है : केजीएमयू के 21वां दीक्षांत समारोह में बोलीं आनन्दी बेन पटेल