रामपुर: महिला टैक्सी चालक की हत्या में प्रेमी की मां समेत दो गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

रामपुर, अमृत विचार। महिला टैक्सी चालक की गला दबाकर हत्या करने के मामले में सीओ टांडा और सिविल लाइन पुलिस ने गाजियाबाद की महिला टैक्सी चालक की हत्या करने वाली प्रेमी की मां और उसके एक रिश्तेदार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को उनके पास से एक ईंट भी बरामद की है। बचे आरोपियों को पुलिस तलाश कर रही है।

बताते चलें कि शुक्रवार शाम को पनवड़िया के कुछ लोगों ने एक महिला के शव को नाले में देखा था। जानकारी मिलने के बाद सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। उसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। बाद में उसकी शिनाख्त गाजियाबाद की रहने वाली महिला टैक्सी चालक पूनम के रूप में हुई थी।

पूनम की फेसबुक पर दोस्ती ताशका निवासी सोमपाल से थी। इस मामले में मृतका के पति दिल्ली के भेलपुरा निवासी रवि की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी सोमपाल उसकी मां और उसके चाचा सहित चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्जकर लिया था।

इस मामले  की विवचेना सीओ सिटी कर रहे है लेकिन उनके अवकाश पर जाने के बाद सीओ टांडा अतुल पांडये इस मामले  की विवचेना कर रहे हैं। जिसमे रविवार को सीओ ने अपनी टीम के साथ सूचना के बाद छापा मारकर रोडवेज  स्टैंड के पास आरोपी  किशनलाल और ओमबत्ती को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस थाने ले आई थी।

दोनों से पूछताछ करने पर बताया कि पूनम की गला दबाकर हत्या कर दी थी। उसके बाद ईंट से कुचलकर  शव को नाले  में फेंक दिया था। उसके बाद पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया। जहां से जेल भेज दिया गया। बचे आरोपियों को पुलिस तलाश कर रही है।

सोमपाल भी पेशे से टैक्सी चालक
पुलिस का कहना है कि मृतका पूनम का प्रेमी भी पेशे से टैक्सी चालक  हैवह भी कई बार गाजियाबाद गया था। हांलाकि दोनों की दोस्ती फेसबुक के माध्यम से हुई थी,लेकिन उसके बाद भी वह उससे मिलने के लिए गाजियाबाद जाया करता था। दोनों टैक्सी चालक होने कारण दोनों में काफी दोस्ती  हो गई थी। उसके बाद पूनम  सोमपाल से शादी करना चाहा रही थी,लेकिन सोमपाल और उसके परिजन इसका लगातार विरोध कर रहे थे। इसी के चलते उसकी हत्या कर दी थी।

शादी को लेकर दोनों पक्षों में हुआ था समझौता
पुलिस की माने तो पूनम और सोमपाल के बीच शादी को लेकर काफी समय से  झगड़ा चला आ रहा था जिस कारण से पूनम  रामपुर में आकर  रहने लगी थी।  पूनम लगातार सोमपाल से शादी करने की जिद पर अड़ गई थी,लेकिन सोमपाल का रिश्ता कही ओर हो जाने के कारण वह लगातार शादी से मना कर रहा था। इस बात की शिकायत पुलिस तक पहुंच गई थी,जहां दोनों पक्षों में शादी  होने को लेकर समझौता हो गया था,हांलाकि परिजनों ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस बचे आरोपियों को तलाश रही है।

यह भी पढ़ें- रामपुर: लगुन-टीके से वापस लौट रही ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर तालाब में गिरी, 5 घायल, एक गंभीर 

संबंधित समाचार