बरेली: मौलाना तौकीर रजा बोले- हल्की धाराओं में केस दर्ज कर मेरा अपमान किया, कार्रवाई ही करनी थी तो मेरे...

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खान पर बयान देने के आरोप में मुरादाबाद जिले के नागफनी थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसमें सांप्रदायिक भावनाएं भड़काने, धमकी देने के साथ ही भड़काऊ बयान देने का आरोप लगा है।

जिस पर मौलाना तौकीर रजा ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मेरे बयान में कुछ गलत है तो मुझे गिरफ्तार किया जाना चाहिए था। हल्की धाराओं में मुकदमा लिखकर मेरा अपमान किया गया है। कार्रवाई ही करनी थी तो मेरे ऊपर देशद्रोह का मुकदमा या यूएपीए लगाते। मौलाना तौकीर रजा ने आगे कहा कि कातिलों पर कार्रवाई नहीं हो रही।

अगर हम उनके विरोध में निकल रहे हैं तो हमारे ऊपर मुकदमा लिखा जा रहा है। ये अन्याय है, इसी को लेकर हम 15 फरवरी को राष्ट्रपति के लिए ज्ञापन देने जा रहे हैं। पता नहीं क्यों प्रधानमंत्री मोदी को इससे तकलीफ हो रही है।

ये भी पढे़ं- बरेली: माफिया अशरफ के चहेते जेल सिपाही को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

संबंधित समाचार