हमीरपुर: अंतरधार्मिक विवाह के मामले में कचहरी परिसर में जोड़े के परिजनों से हुई नोकझोंक, पुलिस दोनों पक्षों को ले गई कोतवाली

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

हमीरपुर। कचहरी परिसर में अंर्तधार्मिक बालिग जोड़े की कोर्ट मैरिज की भनक लगने से बवाल खड़ा हो गया। युवती पक्ष के लोगों ने वकील के बस्ते में धावा बोल लड़की को जबरिया ले जाने का प्रयास किया। दोनों पक्षों के वकीलों और परिजनों के बीच धक्का-मुक्की की नौबत आ गई। धार्मिक संगठन के लोग भी मौके पर पहुंच गए। बवाल बढ़ता देख  पुलिस दोनों को अपनी कस्टडी में कोतवाली ले गई। 

मुस्करा थानाक्षेत्र के अलग अलग गांव निवासी युवक व युवती दिल्ली से यहां कोर्ट मैरिज करने आए थे। मुस्करा थानाक्षेत्र के एक गांव की युवती अपने परिजनों के साथ दिल्ली में रहती है। वहीं इसी थानाक्षेत्र का युवक भी दिल्ली काम के सिलसिले में गया था, जहां दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हो गया। युवती ने बताया कि वह दोनों बालिग हैं और शादी करने के इच्छुक हैं। दोनों के बीच धर्म की दीवार है। लिहाजा वह कोर्ट मैरिज कर साथ रहने को तैयार हो गए। 

युवती के अनुसार वह दोनों दिल्ली से हमीरपुर कोर्ट मैरिज करने की नीयत से आए थे। दिल्ली से युवक संग आई युवती सोमवार को कोर्ट मैरिज की औपचारिकता पूर्ण करने को लेकर कचहरी में थी। तभी अंतधार्मिक विवाह की कचहरी में खुसुर-पुसुर शुरू हो गई। यह बात धार्मिक संगठन के लोगों तक पहुंच गई तो वह भी सक्रिय हो गए। 

युवती के परिजनों को भी सूचना दी गई। वह भी कुछ ही देर में कचहरी में हाजिर हो गए। बस फिर क्या था, देखते ही देखते कचहरी में शोर-शरावा शुरू हो गया। लड़की के परिजन उसे जबरिया वकील के बस्ते से खींचने लगे। इसका वकीलों ने विरोध किया तो धक्का-मुक्की शुरू हो गई। बवाल और बढ़ जाता अगर मौके पर कोतवाली पुलिस नहीं पहुंचती। 

कोतवाल दुर्गविजय सिंह फोर्स के साथ कचहरी पहुंचे। जिसके बाद पुलिस ने लड़का और लड़की दोनों को अपनी कस्टडी में ले लिया। कोतवाल का कहना है कि लड़का और लड़की दोनों बालिग हैं। दोनों मुस्करा थानाक्षेत्र के अलग-अलग गांव के रहने वाले हैं। इसलिए वहां की पुलिस को सूचना दी गई है। प्रकरण की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: ट्रैक्टर-ट्रॉली हटाने को कहा तो दबंगों ने दूधिए के सिर पर रॉड से किया हमला, मुकदमा दर्ज

संबंधित समाचार