Lucknow News: LDA ने जोन-2 में चलाया विशेष अभियान, सील किए चार अवैध भवन

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। लखनऊ विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान चलाकर चार इमारतें सील कर दिए। जिसमें एक दोबारा सील की गई। जहां, पूर्व में कार्रवाई के बाद भी सील खोलकर चोरी-छिपे निर्माण किया जा रहा था। 

मंगलवार को जोन-2 में पुलिस बल के साथ पहुंची प्रवर्तन टीम ने आलमबाग के पटेल नगर में स्वीकृत मानचित्र के विपरीत सेटबैक कवर्ड करते हुए बनाई जा रही एक बिल्डिंग सील कर दी। जो पूर्व में अवैध होने पर सील की गई थी और सील खोलकर चोरी-छिपे बिक्की तिवारी, विजय शुक्ला व अंशू वाजपेयी द्वारा निर्माण कराया जा रहा था। अब बिल्डरों को बिल्डिंग खुद तोड़ने का समय दिया गया है और आदेश का पालन न करने पर एलडीए ने ध्वस्त करने की चेतावनी दी है।

वहीं, दूसरी कार्रवाई आशियाना क्षेत्र में एलडीए कॉलोनी के सेक्टर-आई में की गई। जहां अभिजीत भारती द्वारा लगभग 200 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखंड में भूतल पर तीन दुकानें, कमरा, बाथरुम व साइड सेटबैक में लगभग 750 वर्गफिट में पांच दुकानें बनाई थीं। जो मानक के विपरीत होने पर इमारत सील कर दी गई। इसी तरह अंशू चतुर्वेदी पत्नी शैलेन्द्र चतुर्वेदी व अन्य द्वारा कानपुर रोड के सेक्टर-बी स्थित सम्भर खेड़ा में लोअर, ग्राउंड फ्लोर व छत आदि का निर्माण किया जा रहा था, जिसका मानचित्र स्वीकृत न होने पर इमारत सील कर दी गई।

इसी तरह पीजीआई थानाक्षेत्र में किसान पथ पर लगभग 3500 वर्गफिट क्षेत्रफल में बेसमेंट की स्लैब डालकर शटरिंग आदि कार्य कराते समय भवन सील किया गया। जो बिना मानचित्र के बनाया जा रहा था। जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि सभी मामले विहित न्यायालय में चल रहे थे। जहां से आदेश मिलने पर कार्रवाई की गई है।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: जोलाहन पुरवा गांव के यात्रियों से भरी बस पलटी, दर्जनों घायल, ड्राइवर और कंडक्टर फरार

संबंधित समाचार