बरेली: मंडलायुक्त ने किया निरीक्षण, अर्बन हॉट को 15 अप्रैल तक पूरा करने की दी चेतावनी
बरेली, अमृत विचार। मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने स्मार्ट सिटी के अंतर्गत बन रहे बरेली हॉट एंड हैंडीक्राफ्ट सेंटर का मंगलवार को स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने परियोजना के निर्माण कार्यों में प्रगति लाने, अर्बन हाट के बाहरी विकास के कार्य और 15 अप्रैल से पूर्व हर हाल में झूले लगाने के निर्देश दिए। इसके बाद लैंडस्केपिंग व ग्रीनरी विकसित करने का कार्य प्रारंभ कराकर 30 अप्रैल, तक पूर्ण कराने को कहा है।
अर्बन हॉट सेंटर के निरीक्षण से पहले कमिश्नर ने सेंटर के सभाकक्ष में ही नक्शा देखकर कार्य की प्रगति जानी और फिर अफसरों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। कार्यदायी संस्था को शिथिलता न बरतते हुए कार्य में तेजी लाने को कहा। उन्होंने स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत किए जा रहे निर्माण कार्यों को समय पर एवं गुणवत्ता पूर्ण ढंग से करने के निर्देश दिए। उन्होंने परियोजना के संचालन के लिए उच्च कोटि के अनुभवी वेंडर/संचालकों से प्रस्ताव लेने की कार्यवाही करने को कहा।
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स, अपर नगर आयुक्त सुनील कुमार, मुख्य अभियंता नगर निगम वीके सिंह, नोडल अधिकारी हृदय प्रकाश नारायण, सहायक सहायक अभियंता सुशील कुमार सक्सेना, सहित ठेकेदार आरपीपी इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड के अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- बरेली: नेपाल की लड़की का अपहरण, रिपोर्ट दर्ज करने की गुहार
