बरेली: इकरारनामा कर हड़प लिए 10 लाख रुपये, SSP के आदेश पर आठ लोगों पर FIR

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। बीसलपुर निवासी एक व्यक्ति से मकान बेचने के नाम पर जालसाजों ने 10 लाख रुपये हड़प लिए। आरोपियों ने दूसरे व्यक्ति के घर का इकरार नामा भी कर दिया। एसएसपी के आदेश पर बारादरी पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

बीसलपुर के मोहल्ला बख्तावरपुर निवासी डॉ. सुनील कुमार अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने मॉडल टाउन, बारादरी में मकान का सौदा सरबजीत कौर, उनके बेटे संदीप सिंह व सुप्रीत सिंह से 1.77 करोड़ रुपये में किया था। उन्होंने बतौर बयाना 10 लाख रुपये दिए थे। इसके बाद 19 अगस्त 2022 को मकान का इकरारनामा सरबजीत कौर, संदीप सिंह व सुप्रीत कौर ने करा दिया। जब उन्होंने बैनामा कराने को कहा तो आरोपी टालमटोल करने लगे। 27 जनवरी को रुपये वापस करने को कहा तो आरोपियों ने रुपये देने से मना कर दिया।

यह भी पढ़ें- बरेली: घर में घुसकर महिला से किया दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

 

संबंधित समाचार