बांदा : यूपीसीए में चयन को 20 मार्च तक लिये जायेंगे आवेदन, डीआर क्रिकेट एकेडमी में होगा ट्रायल

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

बांदा, अमृत विचार। यूपीसीए ने टीम में चयन के लिए जनपद के नवोदित क्रिकेट खिलाड़ियों को मौका देते हुए अपना हुनर दिखाने को पंजीकरण आवेदन पत्र 20 मार्च तक जमा करने समय दिया है। बांदा क्रिकेट एसोशिएशन के चेयरमैन चंद्रमौलि भारद्वाज ने सभी खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए डीआर क्रिकेट एकेडमी में आयोजित ट्रायल में अपना सौ प्रतिशत देने की सलाह दी है।

एसोसिएशन के सचिव वासिफ जमां खां ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोशिएशन में पंजीकरण आवेदन पत्र जमा करने की अन्तिम तिथि 20 मार्च, निर्धारित की गई है। इसके पश्चात किसी भी खिलाड़ी का फार्म जमा नहीं किया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि 21 मार्च को अण्डर-14, अण्डर-17 वर्ग (पुरूष तथा महिला) के ट्रायल लिए जायेंगे। वहीं 22 मार्च को अण्डर-19, अण्डर-23 व सीनियर वर्ग के ट्रायल डी.आर.क्रिकेट अकादमी, में प्रातः 09:00 बजे से शुरू होंगे।

यह भी पढ़ें : प्रयागराज : माफिया अतीक के कुनबे में दो फाड़, अलग हुईं अशरफ की पत्नी

संबंधित समाचार