देहरादून: युवती संग 5 युवकों ने अपने मकान मालिक के बेटे के गुप्त अंग काट दिए 

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

देहरादून, अमृत विचार। यह घिनौना मामला वसंत विहार क्षेत्र से निकल कर आ रहा है। जहां पांच लोगों ने एक युवती समेत अपने मकान मालिक के बेटे गुप्त अंग काट दिए। बता दें की आरोपियों ने युवक को नशे का इन्जेक्शन दिया।

उसके बाद उससे एक कोरे कागज में दस्तखत करवाया लिए जिसमें मकान मालिक के बेटे ने आरोपियों से 80 लाख उधार लेने की बात लिख दी। उसके बाद युवक से मारपीट की भी शिकायत आ रही है। पीड़ित की मां ने सबके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। 

होली के बाद उनकी गैर मौजूदगी में पांचों उनके घर में घुसे और उनके बेटे को बुरी तरह से पीटते हुए उसके चार दांत तोड़ दिए। फिर बेटे को धमकी देते हुए यह बात किसी और से साझा ना करे। बेटे को जीब काटने की धमकी भी दी और गुप्त अंग काट दिए।

आरोप है की युवती ने घर में रखे जेवरात के बारे में भी बेटे से पूछताछ करी। बेटे ने 14 मार्च, अपनी मां को पूरी घटना से अवगत करवाया। पुलिस ने युवक की मेडिकल जांच करवाने के आदेश दिए है। उसके बाद ही कार्रवाई आगे बढ़ेगी और अभी युवक बयान देने की मानसिक स्थिति में नहीं है। 

 

संबंधित समाचार