Uttarakhand Board 2023: उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं के लिए जारी हुई नई गाइडलाइन

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

देहरादून, अमृत विचार। उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE)आज 16 मार्च से 12 वीं की बोर्ड परीक्षाएं आरम्भ करने जा रहा है। बता दें की एग्जाम शेड्यूल के अनुसार परीक्षाएं तीन घंटे कि अवधि तक चलेंगी। लेकिन इस साल पहेली बार यूबीएसई की इंटरमीडिएट एवं हाई स्कूल की परीक्षाएं एक ही शिफ्ट में सम्पन्न हो जाएगी।   

12वीं कक्षा के परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित करवाई जाएगी। इस बार 2 लाख छात्रों परीक्षा के लिए बैठेंगे। यूके कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 16 मार्च, 2023 से 6 अप्रैल, 2023 तक आयोजित की जाएंगी। कक्षा 10वीं की परीक्षाएं कल 17 मार्च से शुरू होंगी।

 
इन गाइडलाइंस का रखें ध्यान

- एग्जाम सेंटर पर अपना एडमिट कार्ड जरूर लेकर प्रवेश करें। 

- किसी भी देरी से बचने के लिए कम से कम एक घंटे पहले एग्जाम सेंटर पर पहुंचें। 

- ड्रेस कोड का पालन करें और ध्यान दें कि हॉल के अंदर किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की अनुमति नहीं दी जाएगी। 

परीक्षा के लिए कंट्रोल रूम उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद, रामनगर का कार्यालय स्थापित किया गया है। इस साल हाईस्कूल या कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए 1,32,115 छात्रों ने और इंटरमीडिएट या कक्षा 12वीं की परीक्षा में 1,27,324 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। 

कुल 1253 केंद्र हैं जो बोर्ड परीक्षाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं। इनमें से 1253 में से 198 संवेदनशील और 15 अति संवेदनशील केंद्र हैं। अधिकांश केंद्र पोड़ी में 136 और चंपावत में 39 है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बोर्ड परीक्षा शुरू होने के बाद बोर्ड केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू कर दी गई है और इन इलाकों में फोटो कॉपी मशीन का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। 

 

संबंधित समाचार