रामपुर: पूर्व सांसद जयाप्रदा के आचार सहिंता उल्लंघन मामले में गवाही पूरी, अब इस दिन होगी सुनवाई

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

रामपुर, अमृत विचार। जयाप्रदा 2019 के लोकसभा चुनाव में  संसदीय सीट से भाजपा की प्रत्याशी थीं। उनके खिलाफ स्वार थाने में आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज  हुआ था। जिसमे गुरुवार को गवाह राम सुंदर यादव कोर्ट पहुंचे। जहां उनकी गवाही पूरी हो गई है। अब इस मामले में 29 मार्च को सुनवाई होना है।

बताते चले कि स्वार थाना क्षेत्र के गांव नूरपुर में उन्होंने 19 अप्रैल 2019 को एक सड़क का उद्घाटन किया था।  इसका वीडियो वायरल हुआ था। जिसके आधार पर फलाइंग स्कवॉड मजिस्ट्रेट-34 स्वार डॉ. नीरज कुमार पराशरी ने आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कराया था। 

मुकदमें की विवेचना के बाद पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी थी। जिसकी सुनवाई  सीजेएम/ एमपी-एमपीएल कोर्ट (मजिस्ट्रेट ट्रायल) में चल रही है।  अधिवक्ता संदीप सक्सेना ने बताया  कि गुरुवार को स्वार में दर्ज मुकदमे में राम सुंदर यादव कोर्ट पहुंचे। जहां उनकी गवाही पूरी हो गई है। अब इस मामले में 29 मार्च  को सुनवाई होगी।

ये भी पढ़ें:- पाकिस्तान: लाहौर हाई कोर्ट ने Imran Khan की पार्टी PTI को रैली करने से रोका

संबंधित समाचार