बरेली: यात्रियों के लिए नवरात्रि ऑफर, 19 तक बुक कराएं टिकट और 30 सितंबर तक उठाएं लाभ
बरेली, अमृत विचार। होली की तरह एलाइंस एयर ने फिर से यात्रियों के लिए टिकट बुक कराने के लिए ऑफर का लाभ उठाने का मौका दिया है। एलाइंस एयर ने नवरात्रि ऑफर निकाला है, जिसमें यात्री 19 मार्च तक अपना टिकट किसी भी फ्लाइट का बुक करा सकते हैं और 30 सितंबर तक किसी भी दिन फ्लाइट का लाभ ले सकते हैं।
इससे पहले भी एलाइंस एयर ने होली पर अपने ट्विटर हैंडल के जरिए 6 मार्च तक टिकट बुक कराने और 30 सितंबर तक यात्रा का लाभ लेने का ऑफर दिया था। बरेली से अभी एलाइंस एयर की दिल्ली के लिए रेगुलर फ्लाइट है। इसके साथ जयपुर और चंडीगढ़ के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट है।
यह भी पढ़ें- बरेली: मौलाना तौकीर रजा ने कहा- मुसलमानों के खिलाफ अघोषित इमरजेंसी लागू कर दी गई है
