चित्रकूट: सेमरदहा मामले के आरोपी युवक को पुलिस ने दबोचा
पशुमित्र ने पत्नी-बेटी की हत्या के बाद कर ली थी खुदकुशी
चित्रकूट, अमृत विचार। सेमरदहा गांव में पशुमित्र द्वारा पत्नी-बेटी की हत्या और बाद में खुद भी खुदकुशी करने के मामले में आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस पर किशोरी का वीडियो वायरल करने का आरोप है।
बहिलपुरवा थानांतर्गत सेमरदहा में सोमवार को पशुमित्र नंदकिशोर (45) पुत्र हीरालाल ने घरेलू कलह के बाद पत्नी और फिर बेटी को गोली मार दी थी। दोनों की मौत के बाद नंदकिशोर ने भी गांव से लगभग दो किमी दूर जंगल में फांसी लगा ली थी। इस संबंध में मृतक नंदकिशोर के भतीजे अनिल कुमार त्रिपाठी ने बहिलपुरवा थाने में माराचंद्रा अतरी निवासी पंकज यादव पुत्र उमेश यादव को घटना के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसका कहना था कि पंकज ने खुशी को बहलाफुसला कर उसके साथ आपत्तिजनक वीडियो बना लिया था और इसे वायरल कर दिया था। इससे नंदकिशोर इतना आहत हो गया था कि पुत्री और पत्नी की हत्या के बाद खुद भी आत्महत्या कर ली। प्रभारी निरीक्षक थाना बहिलपुरवा गुलाबचन्द्र सोनकर ने गुरुवार को पंकज को गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़ें - बहराइच: जिला कारागार में डीआईजी का छापा, हुई तलाशी
