Kanpur के हैलेट अस्पताल में औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी पहुंचें, खामिया मिलने पर लगाई फटकार
शहर दौरे के दूसरे दिन औद्योगिक विकास मंत्री नंदी ने किया हैलट अस्पताल का निरीक्षण
डिजिटल मशीन संचालन के लिए बजट का अश्वासन, डॉक्टरों व स्टाफ की कमी होगी दूर
कानपुर, अमृत विचार। औद्योगिक विकास एवं निर्यात प्रोत्साहन मंत्री नंद गोपाल नंदी ने दो दिनों के शहर दौरे में दूसरे दिन गुरुवार को हैलट अस्पताल का निरीक्षण किया। यहां उन्हें कई खामियां देखने को मिलीं। इस पर मंत्री ने नाराजगी जताई। औषधि वितरण कक्ष में फार्मासिस्ट व कर्मी दवाओं के बारे में पूछे जाने पर संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए, इस पर मंत्री ने प्राचार्य से फार्मासिस्ट व कर्मियों को ट्रेनिंग देने को कहा।
हैलट अस्पताल में बने सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के निरीक्षण में औद्योगिक विकास मंत्री नंदी ने डिजिटल एक्सरे मशीन का संचालन नहीं होने पर प्राचार्य से बजट की मांग शासन से करने को कहा, ताकि मरीजों को एक्सरे के लिए परेशान नहीं होना पड़ा। उनके साथ विधायक नीलिमा कटियार व डीएम डा. विशाख जी अय्यर भी थे। मंत्री ने अस्पताल की ओपीडी, ऑपरेशन थिएटर, एक्सरे कक्ष, आईसीयू व औषधि वितरण कक्ष का निरीक्षण किया।
इस दौरान जीएसवीएम मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ. संजय काला व न्यूरोलॉजी के डॉ. मनीष से ऑपरेशन थिएटर में लगी डिजिटल मशीनों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। प्राचार्य ने बजट के अभाव में डिजिटल एक्सरे मशीन का संचालन नहीं होने की बात कही तो मंत्री ने मशीन संचालन में खर्च का आंकड़ा जुटाकर प्राचार्य को शासन से बजट की मांग करने को कहा। इसके बाद मंत्री ओटी में गए और वहां लगी अत्याधुनिक मशीनों की आरीफ की।
उन्होंने कहा कि यह अस्पताल दिल्ली के नामचीन प्राइवेट अस्पताल की तरह है। यहां पर मरीजों के इलाज के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। गौरतलब है कि हैलट परिसर में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में न्यूरोलॉजी, न्यूरो सर्जरी, गैस्ट्रो मेडिसिन, नेफरोलॉजी, यूरोलॉजी, पैन मेडिसिन व एनडोक्रीनोलॉजी विभाग का संचालन किया जा रहा है। सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में डॉक्टरों व स्टाफ की कमी की जानकारी होने पर मंत्री नंदी ने कहा कि मेरिट के आधार पर अस्पताल में डॉक्टरों व स्टाफ की तैनाती की जाएगी। पहले कुछ विभागों में मंत्री व विधायकों के कहने पर तैनाती हो जाती थी, लेकिन योगी सरकार में ऐसा नहीं है। अब लोगों को उनकी कबिलियत से नौकरी मिल रही है।
सपा-बसपा ने तिजोरी भरने का काम किया
मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहा कि सपा-बसपा ने अपना वोट बैंक व तिजोरी भरने का काम किया था। भाजपा सरकार आने पर खजाना खाली मिला। ऐसे में सीमित संसाधन में सब कुछ व्यवस्था करनी थी। सीएसआर फंड से पैसा मिलने पर अस्पताल की व्यवस्था और अच्छी हो सकेगी।
यह भी पढ़ें : कानपुर : जूनियर डॉक्टरों की गुंडई, घेरकर मारपीट में मुकदमा
