पीलीभीत: जानिए किस दिन होंगे संयुक्त बार के चुनाव, इतने मतदाता करेंगे भागीदारी

उप्र बार काउंसिल ने जारी किया आदेश 

पीलीभीत: जानिए किस दिन होंगे संयुक्त बार के चुनाव, इतने मतदाता करेंगे भागीदारी

पीलीभीत, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश बार काउंसिल ने जिला संयुक्त बार एसोसिएशन के चुनाव 10 अप्रैल तक संपन्न कराने के आदेश दिए हैं। चुनाव में 344 अधिवक्ता मतदाता भागीदारी करेंगे। इसके लिए पांच सदस्यीय एल्डर कमेटी गठित कर दी गई है। 

बता दें कि इससे पहले संयुक्त बार की चुनावी प्रक्रिया छह फरवरी को शुरू हुइ थी, जिसमें 14 फरवरी को मतदान होना था। इस बीच कुछ अधिवक्ताओं ने प्रदेश बार काउंसिल को पत्र भेजकर चुनावी प्रक्रिया में गड़बड़ी का आरोप लगाया था। इस पर बार काउंसिल ने एल्डर कमेटी के लिए वरिष्ठ अधिवक्ताओं के नाम मांगे थे।

मतदाता सूची का भी सत्यापन कराए जाने के बाद चुनाव कराने को कहा था। जिसके बाद 14 फरवरी को होने वाला मतदान स्थगित हो गया था। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के अध्यक्ष पांचूराम मौर्य ने आदेश पारित करते हुए पांच सदस्यीय एल्डर्स कमेटी बनाई है। जिसमें प्रभाकर सिंह अध्यक्ष, प्रेमराज सिंह यादव, राकेश नाथ, अशोक कुमार शम्सा और डीपी सिंह सदस्य बनाए गए हैं।

एल्डर कमेटी के चेयरमैन एवं जिला संयुक्त बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बाबूराम शर्मा, महासचिव कुलदीप अवस्थी को निर्देश दिया है कि बार काउंसिल द्वारा स्वीकृत मतदाता सूची के अनुसार नए नामांकन पत्र दाखिल कराकर उनकी जांच करते हुए प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी कर निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव माडल बायलॉज के नियमों व उपनियमों के अंतर्गत 10 अप्रैल तक कराकर प्रदेश बार काउंसिल को चुनाव परिणामों से अवगत कराएं। बार काउंसिल के आदेश के साथ 344 अधिवक्ता मतदाताओं की सूची भी भेजी गई है।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: PRO सेल ने गुडवर्क गिनाया तो विवेचक ने मामला झूठा बताया, जानिए आखिर क्या है मामला

ताजा समाचार