IPL 2023 : RCB में शामिल हुए माइकल ब्रेसवेल, चोटिल Will Jacks की जगह एक करोड़ रुपए के बेस प्राइस में टीम से जुड़े 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के आलराउंडर माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) चोटिल विल जैक्स ( Will Jacks) की जगह  रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम (RCB) में शामिल शामिल हो गए हैं। जैक्स को यह चोट इंग्लैंड के बांग्लादेश दौरे पर लगी थी और वह आईपीएल से बाहर हो गए थे, उनकी जगह अब आरसीबी ने ब्रेसवेल को टीम में शामिल किया है। आईपीएल का नया सीजन 31 मार्च से शुरू हो रहा है। इस सीजन का पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा।

आपको बता दें कि चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हुए जैक्स को आरसीबी ने ने 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा था। दिसंबर में हुए ऑक्शन में माइकल ब्रेसवेल को कोई खरीदार नहीं मिला था। उनका बेस प्राइस एक करोड़ रुपये था। हालांकि, ब्रेसवेल को उनका बेस प्राइज एक करोड़ रुपये ही मिलेगा। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का यह आलराउंडर पहले कभी आईपीएल में नहीं खेला है। वहीं  2009 अंडर-19 वर्ल्ड कप में ब्रैसवेल विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम के खिलाफ खेल चुके हैं। 

माइकल ब्रेसवेल का करियर
माइकल ब्रेसवेल ने साल 2022 में न्यूजीलैंड के लिए अपना टी-20 डेब्यू किया था। 16 T20I मुकाबलों में उन्होंने 113 रन बनाने के साथ-साथ 21 विकेट भी अपने नाम किए है। इसके साथ ही 19 वनडे मैचों में उन्होंने 510 रन के अलावा 15 विकेट लिए है। वहीं सात टेस्ट मैचों में 259 रन और 19 विकेट झटके है।

ये भी पढ़ें :  ब्राजील के पूर्व मिडफील्डर Lucas Leiva ने फुटबॉल से लिया संन्यास, दिल की बीमारी से हैं पीड़ित  

संबंधित समाचार