चमोली: परमजीत बिष्ट ने रेस वाक जीत कर पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए किया क्वालफाइ
चमोली, अमृत विचार। उत्तराखंड के चमोली जिले के रहने वाले परमजीत बिष्ट एशियन रेस वाक चैंपियनशिप में 9वां स्थान हासिल किया है। यह प्रतियोगिता जापान में आयोजित कराई गई थी। परमजीत ने मात्र 1 घंटा 20 मिनट 6 सेकंड में रेस वाक खत्म कर पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए क्वालफाई किया है। हाल ही में चमोली जिले की मानसी नेगी ने रेस वाक में स्वर्ण पदक जीत कर उत्तराखंड का नाम रोशन किया था और अब परमजीत ने पेरिस ओलंपिक 2024 के क्वालफाई कर उत्तराखंड की खुशी में चार चांद लगा दिए है।
