लखनऊ में ऑल इंडिया पुलिस एथलेटिक्स चैंपियनशिप की तैयारियां पूरी, 21 मार्च को मुख्यमंत्री योगी करेंगे शुरूआत, पहली बार एसएसबी को मिली जिम्मेदारी

लखनऊ में ऑल इंडिया पुलिस एथलेटिक्स चैंपियनशिप की तैयारियां पूरी, 21 मार्च को मुख्यमंत्री योगी करेंगे शुरूआत, पहली बार एसएसबी को मिली जिम्मेदारी

अमृत विचार लखनऊ। सशस्त्र सीमा बल एसएसबी की मेजबानी में पहली बार लखनऊ में आयोजित होने जा रही 71वें अखिल भारतीय पुलिस एथलीट क्लस्टर चैंपियनशिप की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। 21 से 25 मार्च तक होने वाली इस चैंपियनशिप की शुरूआत महानगर स्थित पीएसी की 35वीं बटालियन से होगी। जिसका उद्घाटन 21 मार्च को प्रात: 10 बजे से मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ करेंगे। ये जानकारी रविवार को एसएसबी सीमांत मुख्यालय गोमती नगर में आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस के दौरा आईजी रत्न संजय ने दी। उन्होंने बताया कि 71वीं अखिल भारतीय पुलिस एथलीट क्लस्टर चैंपियनशिप शुरूआत 21 मार्च से 25 मार्च तक लखनऊ में साई स्टेडियम और किसान पथ लखनऊ में संपन्न कराया जाएगा।

लखनऊ शहर में लगभग 10 वर्षो के उपरांत होने वाली इस 71वें अखिल भारतीय एथेलीट गेम्स की मेजबानी सशस्त्र सीमा बल द्वारा की जा रही है। उन्होंने कहा कि सशस्त्र सीमा बल उत्तराखण्ड से लेकर अरूणाचल प्रदेश तक फैली भारत-नेपाल व भारत-भूटान सीमा पर तैनात है । नेपाल और भूटान सीमा की सुरक्षा के अतिरिक्त एसएसबी युवाओं और विद्यार्थियों हेतु समय-समय पर विभिन्न सामाजिक कार्यो में अपनी सेवाऐं दे रही है। जिसमें प्रधानमंत्री की ओर से चलाये जा रहे योग अभियान की योग टीम भी अपनी सेवायें दे रही है।

केन्द्रीय और राज्यों की  पुलिस से 33 टीमें होंगी शामिल, ये है उद्देश्य 
आईजी रत्न संजय ने बताया कि इस चैंपियनशिप का मुख्य उद्देश्य 2028 में होने वाले ओलंपिक में भारत का प्रदर्शन उच्च करना है। 21 से 25 मार्च को होने वाली इस प्रतियोगिता में संपूर्ण भारत से केंद्रीय पुलिस बल, राज्य पुलिस बल और केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 33 टीमों के लगभग 1368 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे जिसमें लगभग 898 पुरुष एवं 469 महिलाएं खिलाड़ी शामिल है। प्रतियोगिता के दौरान खेल की शोभा बढाने हेतु विभिन्न देशभक्ति एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे योगा, बिहु, मराठी नृत्य, पंजाबी- नृत्य और अवधी जैसे क्षेत्रिय कार्यक्रम शामिल भी है । इसके अतिरिक्त हमारे जॉज और ब्रास बैंड द्वारा लखनऊ के ऐतिहासिक स्थलों पर मनमोहक प्रस्तुतियों के द्वारा अखिल भारतीय पुलिस एथलेटिक्स कलस्टर को व्यापक प्रचार एवं प्रसार किया जा रहा है।

2013 में यूपी पुलिस को मिली थी जिम्मेदारी
पूर्व में वर्ष 2013 में उत्तर प्रदेश पुलिस के निर्देशन में अखिल भारतीय पुलिस एथलेटिक्स क्लस्टर का आयोजन 35 वी वाहिनी पीएसी में संपन्न हुआ था तथा इस वर्ष स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया, सरोजनी नगर लखनऊ में खो-खो और एथलीट, किसान पथ पर साइकलिंग इवेंट्स आयोजित किए जायेंगे। 

हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचन्द्र के पुत्र अशोक कुमार भी होंगे शामिल
आईजी ने बताया कि प्रतियोगिता का समापन भारतीय हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के पुत्र एवं हॉकी खिलाड़ी, अशोक कुमार द्वारा कराया जाएगा । आईजी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में सहयोगी के तौर पर उत्तर प्रदेश पुलिस, पीएससी, ट्रैफिक पुलिस, स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया, लखनऊ प्रशासन शामिल है। इसके साथ ही विशेष सहयोगी स्टेट बैंक आफ इण्डिया, ग्रीन गैस लिमिटेड, वरूण वेबरेज, यूनियन बैंक, एक्सिस बैंक भी शामिल है। 

ये भी पढ़े:- एसएसबी का 59वां स्थापना दिवस समारोह यूपी के लखीमपुर में आयोजित, केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा पीएम मोदी देश की सुरक्षा के प्रति गंभीर