शिवांगी और अयांश बने राजधानी के नन्हे निशानेबाज, अपने पिता की तरह फोर्स में जाकर देश सेवा करने चाहतें हैं ये बच्चे

Amrit Vichar Network
Published By Ravi Shankar Gupta
On

अमृत विचार लखनऊ।  पांच वर्षीय छात्रा शिवांगी और छह वर्षीय छात्र अयांश त्यागी ने राजधानी के नन्हे का शूटर का खिताब जीता है। इतनी कम उम्र में शूटिंग की चाहत रखने वाले इन बच्चों की इच्छा फोर्स में जाकर देश सेवा करने की है। बच्चों का कहना है कि वह फोर्स में इसलिए जाना चाहते हैं क्योकि उनके माता पिता भी फोर्स में हैं।

ayan 2
मेडल प्राप्त करते हुए पांच वर्षीय छात्रा शिवांगी ठाकुर - फोटो अमृत विचार

 

द आर्म्स शूटिंग एकेडमी की ओर से आयोजित शूटिंग चैंपस‌् ओपन चैंपियनशिप प्रतियोगिता मे 5 वर्षीय शिवांगी ठाकुर ने  तीसरा स्थान प्राप्त कर लखनऊ का मान बढ़ाया है। शिवांगी ठाकुर की मां गौरव कुमारी यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं इसके अलावा वह यूपी पुलिस एथलेटिक टीम की प्रशिक्षक भी हैं।

ayansh 1
मेडल प्राप्त करते हुए छह वर्षीय छात्र अयांश -फोटो अमृत विचार

 

शिवांगी के पिता उत्पल कुमार ठाकुर सीआईएसएफ में कार्यरत हैं जो मौजूदा समय में चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट की सुरक्षा में अपनी भूमिका निभा रहे हैं। वह राष्ट्रीय खिलाड़ी भी रहे हैं। वहीं अयांश त्यागी ने रजत  पदक प्राप्त किया है। अंयाश के पिता अंकित त्यागी भी सीआईएसफ में सेवा दे रहे हैं। दोनो ही बच्चों की सफलता में अहम किरदार मनोज तोमर ने निभाया है। 

ये भी पढ़े:-  लखनऊ में ऑल इंडिया पुलिस एथलेटिक्स चैंपियनशिप की तैयारियां पूरी, 21 मार्च को मुख्यमंत्री योगी करेंगे शुरूआत, पहली बार एसएसबी को मिली जिम्मेदारी

संबंधित समाचार