IPL 2023: सीएसके से जुड़े Sisanda Magala, काइल जैमीसन की लेंगे जगह...जड़ते हैं लंबे-लंबे छक्के
चेन्नई। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज सिसांडा मगाला से करार की घोषणा की जो आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सत्र में न्यूजीलैंड के गेंदबाज काइल जैमीसन की जगह लेंगे। जैमीसन चोट के कारण 31 मार्च से शुरू हो रही लीग में नहीं खेल पायेंगे जिन्हें सीएसके ने एक करोड़ रुपये में खरीदा था। मगाला को खेल के छोटे प्रारूप में खेलने का काफी अनुभव है।
Lion Alert 🦁
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 19, 2023
Sisanda Magala is now a Superking!#WhistlePodu #Yellove 💛
आईपीएल ने एक बयान में कहा, हालांकि मगाला ने दक्षिण अफ्रीका के लिये महज चार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं लेकिन घरेलू टी20 मैचों में वह काफी वर्षों से नियमित रूप से विकेट झटकने वाले गेंदबाज रहे हैं। वह सीएसके से अपने 50 लाख रुपये के 'बेस प्राइस' से जुड़ेंगे।
Magizhchi, Magala! Roar proud. 🥳#WhistlePodu #Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/Hn3A94CcFa
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 19, 2023
इंडियन प्रीमियर लीग के लिए चेन्नई सुपर किंग्स का स्क्वॉड
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), डेवॉन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, सुभ्रांशु सेनापति, अंबति रायुडु, रवींद्र जडेजा, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सेंटनर, के भगत वर्मा, मोईन अली, राजवर्धन, शिवम दुबे, दीपक चाहर, महीश तीक्षणा, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, अजिंक्य रहाणे, तुषार देशपांडे, बेन स्टोक्स, मथीशा पथिराना, शेख रशीद, निशांत सिंधु, सिसांडा मगाला और अजय मंडल।
ये भी पढ़ें : IND vs AUS: क्यों हारी टीम इंडिया... कहां हुई भारत से चूक? रोहित शर्मा ने किया खुलासा
