सपा प्रमुख अखिलेश यादव की बेटी के नाम से Social Media बनाया फेक अकाउंट, केस दर्ज
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की बेटी का सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट बनाए जाने की राजधानी लखनऊ में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। जानकारी के मुताबिक लखनऊ के गोमतीनगर में खरगापुर स्थित सरस्वतीपुरम निवासी सपा नेता रमा यादव की तहरीर पर गोमतीनगर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
सपा नेता रमा यादव की तरफ से दी गई तहरीर में अभिषेक यादव पर फर्जी तरीके से सपा प्रमुख की बेटी की फोटो लगाने के साथ ही अभद्र भाषा के इस्तेमाल का आरोप है। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:-उन्नाव में भीषड़ हादसा: डिवाइडर तोड़कर झोपड़ी में घुसा डंपर, दो मासूम बच्चों की मौत, दो अन्य घायल
