हद हो गई : गांव के तालाब में बो दिया गेहूं, किसी को पता नहीं, रामनगर ब्लाक के बरिया गांव का मामला

Amrit Vichar Network
Published By Kanpur Digital
On

चित्रकूट में गांव के तालाब में गेहूं बो दिया।

चित्रकूट के रामनगर ब्लाक के बरिया गांव के तालाब में गेहूं बो दिया। किसी को मालूम भी नहीं चला।

चित्रकूट, अमृत विचार। तालाब या अन्य सरकारी जगहों पर अतिक्रमण को रोकने के लिए शासन-प्रशासन स्तर पर चाहे जितने निर्देश आदेश जारी किए जाएं पर धरातल में अक्सर हवा-हवाई नजर आता है। इसी तरह का एक मामला सामने आया है, जहां पांच बीघे तालाब के लगभग तीन बीघे में फसल बो दी गई और न तो प्रधान को पता चला और न किसी अधिकारी को। जब एक महिला ने इस संबंध में शिकायत की तो खुलासा हुआ।
 
रामनगर ब्लाक अंतर्गत बरिया ग्राम पंचायत निवासी अंजू देवी ने उप जिलाधिकारी मऊ को पत्र भेजकर बताया कि गांव के बंधवा तालाब में प्रधानपति ने तालाब खुदवाकर वहां गेहूं की फसल की बुआई करा दी। उसका कहना है कि इसका विरोध करने पर प्रधानपति दबंगई दिखाता है और कहता है कि जबतक मैं प्रधान हूं, कोई भी अधिकारी मेरा कुछ नहीं कर सकता। मेरी सत्ता है। गालीगलौज भी करता है। उसने इस संबंध में कार्रवाई की मांग की है। 
 

सबके अपने दावे-अपनी सफाई 

मजे की बात है कि जब यह मामला सामने आया तो कर्मचारी-अधिकारी और प्रधान सब अपने अपने बचाव में तर्क दे रहे हैं। प्रधानपति इस मामले में अनभिज्ञता जाहिर कर रहा है तो पंचायत मित्र का दावा है कि सब कुछ प्रधान की सहमति से हो रहा है।
 

प्रधानै जुतवाईस है तालाब- पंचायत मित्र

पंचायत मित्र दयाराम का साफ कहना था कि गांव के प्रधान ने ही तालाब को खुदवाकर जुतवाया है। उसने कहा, प्रधानै जुतवाइस और बुआइस है, और को करि। दयाराम ने बताया कि लगभग तीन बीघे में फसल बोई है और प्रधान ने गांव के ही एक व्यक्ति बरमदीन को अधिया में यह फसल दी है।  
 

मेरी जानकारी में नहीं- प्रधानपति

उधर, इस संबंध में बरिया प्रधानपति विक्रम का कहना था कि उसको तो यह जानकारी ही नहीं। वह तो उधर गया ही नहीं। बताया, मैंने खुदाई कराई थी। इसके बाद पानी बरस गया। फिर मैं उधर गया ही नहीं। जिसने बोया है, जानकारी करके बताता हूं।
 

जिसने बोई, उसे दी जा रही नोटिस- बीडीओ

खंड विकास अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि लेखपाल ने मौके पर जाकर प्रधान से पूरी जानकारी ली है। जानकारी मिली है कि गांव निवासी बरमदीन ने फसल बोई है। उसको नोटिस जारी की जा रही है। जांच की जा रही है और इसमें जिसका भी हाथ पाया जाएगा, कार्रवाई की जाएगी। 
 

मामले की जांच कराई जाएगी- डीपीआरओ

जिला पंचायत राज अधिकारी कुमार अमरेंद्र ने इस बात पर आश्चर्य जताया कि किसी ने तालाब में कैसे गेहूं बो दिया। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच कराई जाएगी और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

 

संबंधित समाचार