बरेली: रोड चौड़ीकरण के लिए बीडीए को नहीं देगें किसान अपनी जमीन
बरेली, अमृत विचार। बीडीए द्वारा रामगंगा नगर आवासीय योजना के तहत हाइवे से जोड़ने व रोड चौड़ीकरण करने के लिए चंदपुर बिचपुरी, अब्दुल्लापुर माफी, कलारी व अहलादपुर के गांव वालों की जमीन की जरूरत पड़ेगी। लेकिन इस गांव के किसान अपनी जमीन देने को तैयार नहीं है। इस संबंध में आज अब्दुल्लापुर माफी, कलारी व अहलादुपर गांव के किसानों ने क्रांतिकारी किसान मंच के बैनर तले एक बैठक का आयोजन किया।
बैठक में किसानों ने बीडीए द्वारा जबरन जमीन अधिग्रहण के खिलाफ संघर्ष करने हेतु सहमति जताई। किसानों ने कहा कि उक्त गांवों में रोड चौड़ीकरण के लिये कोई सहमति नहीं देना चाहता है। वर्तमान में जो सड़क है उसे ही सरकार द्वारा पक्का किया जाना चाहिये। इस बारे में किसान अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से इस बात को कह भी चुके हैं। किसानों ने कहा कि बीडीए द्वारा किसानों से ली जाने वाली रोड के किनारे की जमीन बहुत अधिक मात्रा में है। जिसमें सहमति का सवाल ही नहीं है।
वक्ताओं ने कहा किसानों को सरकार व प्रशासन द्वारा हमेशा छला गया है। आस-पास के गांवों में रामगंगा नगर आवासीय योजना हेतु किसानों की जो जमीन ली जा रही है, वह भी तय क़ानूनी प्रक्रिया के तहत अधिग्रहित नही की जा रही है। जिससे किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। लेकिन अब हमें एकजुट होना होगा।
बैठक में निर्णय लिया गया कि उपरोक्त गांवों में किसानों से सहमति लेने हेतु आने वाले बीडीए के अधिकारियों को कोई सहमित नहीं दी जाएगी। जो रोड वर्तमान में अब्दुल्लापुर माफी, कलारी, अहलादपुर से बाईपास तक आता है उसे पूर्व की भांति ही, पक्का कर डाला जाए। सभा में क्रांतिकारी किसान मंच के संयोजक हिमांशु, रामबहादुर, सुरेशपाल, सुखपाल, हरिराम मौर्य, कैलाश, रामसेवक, उमेश कुमार, देवेन्द्र सिंह, होमेन्द्र, रितेश, छोटे लाल , फैसल, राममूर्ति लाल, रामेश्वर दयाल, रामपाल, अनोखे लाल, मुकद्दर अली, प्रताप सिंह, मुनीश, सतीश, प्रशांत सहित दर्जनों किसान उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें- बरेली: जिला जेल में कार घुमाने वाला लल्ला गद्दी का करीबी, अशरफ से की थी युवक ने मुलाकात
