बरेली: जिला जेल में कार घुमाने वाला लल्ला गद्दी का करीबी, अशरफ से की थी युवक ने मुलाकात

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली,अमृत विचार। आम जन के लिए जिला जेल के आसपास भटकना भी मुमकिन नहीं है। वहीं जिला जेल अधिकारियों की शह पर कोई कुछ भी कर सकता है। जिला जेल में कार घुमाने के साथ ही हथकड़ी की वीडियो बनाने वाला और असलहों के साथ ही डॉन दाऊद इब्राहिम की फोटो के साथ रील बनाने वाला युवक एक ही है, जो लल्ला गद्दी का काफी करीबी दोस्त भी है। चर्चा है कि किला के रहने वाले इस युवक ने भी अशरफ से जेल में मुलाकात की है। यही वजह है कि युवक जिला जेल के गेट तक कार और मोबाइल फोन ले गया था। वीडियो से पुलिस की मेहरबानी का भी पता लग रहा है। क्योंकि वायरल वीडियो में हथकड़ी भी दिखाई दे रही है। सूत्रों की माने तो पुलिस जल्द ही युवक पर शिकंजा कस सकती है।

बता दें कि बीते दिनों जिला जेल में कार घुमाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें युवक कार जिला जेल के गेट तक जाते दिख रहे हैं। वहीं कार में ही बैठकर युवक ने अपनी मोबाइल फोन से वीडियो बनाई, इसके साथ ही वीडियो में हथकड़ी भी दिखाई दे रही थी। जबकि आम लोगों को जेल के गेट तक गाड़ी और मोबाइल फोन ले जाने की इजाजत नहीं है। जिसके बाद से ही माना जा रहा था कि वीडियो में दिख रहे युवक अशरफ के गुर्गे हो सकते हैं। जो उससे मुलाकात करने आए होंगे। लेकिन अब इस बात पर मुहर लगती दिखाई दे रही हैं। क्योंकि दाऊद इब्राहिम की फोटो के साथ रील बनाने वाला और जेल गेट तक कार ले जाने वाला युवक एक ही है, और वह लल्ला गद्दी का करीबी भी है। लल्ला गद्दी जेल में माफिया अतीक के भाई अशरफ से जेल में मिल चुका है। 

माना जा रहा है कि लल्ला गद्दी के साथ वायरल वीडियो में दिख रहा मलूकपुर निवासी युवक भी अशरफ का गुर्गा है। अब पुलिस ने इसको लेकर भी जांच पड़ताल शुरु कर दी है। पुलिस किला निवासी युवक और अशरफ के संबंधों के बारे में भी खोजबीन कर रही है। इसके साथ ही एसओजी को सरेंडर करने वाले लल्ला गद्दी से भी युवक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

ये भी पढे़ं- बरेली: पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग, बोले- नहीं तो करेंगे हड़ताल

 

संबंधित समाचार