बहराइच में मूसलाधार बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि, हवा चलने से गिरी फसल तो किस्मत को कोस रहे किसान

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। जिले में मंगलवार को मूसलाधार बारिश हुई। बारिश के साथ ही जमकर ओले गिरे। ओलावृष्टि होने से फसलों को भारी क्षति पहुंची है। खेत में लगी गेहूं और सरसों की फसल गिर गई है। किसान खेत में जाकर अपनी किस्मत को कोस रहे हैं। बारिश के कारण शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति भी उत्पन्न हो गई।

तराई के बहराइच जनपद की सुबह मंगलवार को धूप के साथ हुई। दोपहर बाद से आसमान में काले बादल छा गए। इसके बाद धीरे धीरे हवाएं चलने लगी। दोपहर में दो बजे से जंगल से सटे इलाकों में तेज बारिश शुरु हो गई। बारिश के साथ ही आसमान से ओलावृष्टि शुरू हो गई। ओले गिरने से सड़क पर चल रहे लोग घरों में सहारा लेते दिखे। इसके बाद तीन बजे शहर क्षेत्र में बारिश शुरू हुई।

Untitled

गरज चमक के साथ रिमझिम तेज बारिश के चलते शहर की सड़कों पर पानी भर गया। शहर के मोहल्ला रायपुर राजा, बड़ीहाट, घसियारीपुरा, हनुमान पुरी कालोनी, दिघिहा, धनकुट्टी पुरा समेत अन्य मोहल्लों में जलभराव हो गया। वहीं बारिश के साथ ही ओले गिरने से गेहूं, सरसो की फसल खेत में ही गिर गई। खेत में गिरी फसल देख किसान काफी परेशान दिखे। 

40 से 50 ग्राम के गिरे ओले
विकास खंड मिहिपुरवा क्षेत्र जंगल से सटा हुआ है। जंगल से सटे गांवों में मंगलवार को बारिश के दौरान ओले गिरे। ग्रामीणों के मुताबिक पत्थर 40 से 50 ग्राम के बीच रही। पत्थर गिरने से गेहूं की फसल को नुकसान हुआ।

अभी और होगी बारिश
कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉक्टर विनायक शाही ने बताया कि अभी और बारिश होगी। बारिश के साथ ही ओले गिरने की संभावना है। साथ ही हवाएं भी चल सकती हैं। ऐसे में किसान अपने खेतों मे पानी के निकासी के लिए नाला बना दें।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: अभी तक बोर्ड परीक्षा की जांचीं गईं 50 हजार कॉपियां, 28 लाख बाकी, मूल्यांकन में गैरहाजिर रहे 768 परीक्षक

संबंधित समाचार