प्रयागराज: शुआट्स कॉलेज के अधिकारी फरार, 8 माह से वेतन को तरस रहे कर्मचारी

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

प्रयागराज, अमृत विचार। सैम हिग्गिनबॉटम यूनिवर्सिटी आफ एग्रीकल्चर साइंस एंड टेक्नोलॉजी(शुआट्स) कॉलेज में काम करने वाले शिक्षक और अन्य कर्मचारियों को आठ माह से वेतन नही मिला है। जिससे कर्मचारियों को काफी परेशानी हो रही है। 

जानकारी के मुताबिक शुआट्स कालेज के निदेशक समेत अन्य अधिकारी धर्मांतरण और फर्जी नियुक्ति के मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद से फरार चल रहे है। जिसके कारण कॉलेज में काम करने वाले शिक्षक और अन्य कर्मचारियों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। सोसाइटी से वेतन पाने वाले कर्मचारियों की माली हालत बेकार हो गई है।अधिकारियों के फरार होने के बाद से कर्मचारियों को आठ माह से वेतन नही मिला है। वेतन ना मिलने से पूरा परिवार परेशान हो चुका है और कर्ज में डूब गया है। 

एक माह का वेतन किसी तरह से दिया गया है। अधिकारियों के फरारी काटने के बाद सारे कर्मचारी परेशान हो चुके हैं। कर्मचारियों की माने तो उन्हें अपने घर का खर्च चलाना भी मुश्किल हो रहा है। कर्मचारी कर्ज में डूबे हैं और उन्हें कर्ज चुकाने में दिक्कत हो रही है । वित्तीय अनियमितता की शिकायत करने वाले पूर्व प्रोफेसर सुब्रत कुमार सिंह ने बताया कि छात्रों की फीस का पैसा सोसाइटी फंड में जाता है और सोसाइटी फंड से ही कुलपति और उसके परिवार के लोगों को विशेष भत्ते मिलते हैं। हर साल 4 करोड़ रुपए इसी तरह से बांट दिए जाते हैं। दूसरी ओर शिक्षकों को सरकारी अनुदान से कोई वेतन नहीं मिलता।

ये भी पढ़ें -प्रयागराज: ओलावृष्टि के बाद किसानों का हाल जानने बारा गांव पहुंचे डीएम

संबंधित समाचार