लखनऊ: तलहा ने बच्चे को देने से किया इंकार, डीसीपी से लगाई गुहार

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

इंजीनियर पति ने दहेज के खिलाफ पुणे में दर्ज कराई रिपोर्ट

अमृत विचार, लखनऊ। मां से बच्चे को छीनकर पुणे लेकर गए इंजीनियर ने पत्नी को बेटा देने से मना कर दिया। इसके अलावा आरोपी इंजीनियर ने दहेज पीड़िता के खिलाफ आईपीसी की धारा 7 और 25 के तहत पुणे में प्राथमिकी दर्ज की है। इस सम्बन्ध में पीड़िता ने डीसीपी सेंट्रल अर्पणा रजत कौशिक से मुलाकात कर मदद की गुहार लगाई है, मामले को संज्ञान में लेते डीपीसी ने कृष्णानगर पुलिस को आरोपी इंजीनियर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

गौरतलब है कि, आजादनगर संजय गांधी मार्ग निवासिनी फौजिया इस्लाम अंसारी ने दहेज उत्पीड़न के मामले को लेकर शौहर तलहा एजाज के खिलाफ डीपीएक्ट, मारपीट, बच्चा छीनने और गाली-गलौज के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करवाई थी। अमृत विचार में प्रमुखता से खबर प्रकाशित होने के बाद पुलिस ने मजिस्ट्रेट के समक्ष को पीड़िता का सीआरपीसी-164 का बयान और मेडिकल टेस्ट भी कराया। पीड़िता ने बताया कि मामला तुल पकड़ने पर तलहा ने बच्चे को वापस देने से मना कर दिया है। 

मजिस्ट्रेट ने तलहा को बच्चा लौटाने और पेश होने का आदेश दिया था। बावजूद इसके तलहा लखनऊ नहीं आया। पीड़िता ने बताया कि तलहा ने पुणे में पत्नी फौजिया के खिलाफ आईपीसी की धारा 07 और 25 की तहत प्राथमिकी दर्ज कराई है। बुधवार को दहेज पीड़िता ने डीसीपी सेंट्रल अर्पणा रजत कौशिक से मुलाकात कर मदद की गुहार लगाई है। मामले को संज्ञान में लेते ही डीसीपी ने कृष्णानगर पुलिस को तलहा के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है। प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह ने बताया कि इंजीनियर को पुणे से बुलाया जा रहा है। निर्धारित समय पर इंजीनियर बच्चा नहीं लौटा तो उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - रायबरेली: किशोरी से दुष्कर्म में युवक को बीस साल की सजा, 22 हजार का लगा जुर्माना

संबंधित समाचार