जब कोतवाल ने लाचार वृद्धा को सड़क कराई पार… 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

उन्नाव, अमृत विचार। ड्यूटी तो सभी करते हैं लेकिन सेवा का भाव बहुत कम अधिकारियों में दिखता है। इस तस्वीर में दिख रहे वर्दीधारी गंगाघाट कोतवाल अवनीश सिंह हैं। जो बुधवार को आजाद मार्ग चौराहा जा रहे थे। रास्ते में उनकी निगाह एक वृद्धा पर पड़ी जो सड़क पार करने को जद्दोजहद कर रही थी लेकिन, कमजोर नजरों व वृद्ध शरीर के चलते लगातार वाहनों की आवाजाही देख हिचकिचा रही थी। तभी कोतवाल ने अपनी गाड़ी रुकवाई और वृद्धा को सराहा देकर सड़क पार कराया। 

कोतवाल को ये करते देख वहां मौजूद हर कदम ठिठक गया और आंख झुक गई। इसके बाद यह तस्वीर भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। तस्वीर देख लोग यही कहते रहे कि नवरात्र के पहले दिन कोतवाल ने सही मायने में मां की उपासना की है। क्योंकि सेवा से बड़ी कोई पूजा नहीं होती।

ये भी पढ़ें -LDA Action : 40 बीघा जमीन में बिना मानचित्र निर्माण किया गया ध्वस्त 

संबंधित समाचार