हल्द्वानी: नशेड़ियों ने की महिला दुकानदार से की बदसलूकी, सामान फेंका

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय के बाहर ठेला लगाने वाली एक महिला के साथ  कुछ नशेड़ियों ने बदसलूकी कर दी। उसका सामान उठाकर फेंक दिया। कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 

सीएमटी कालोनी डहरिया निवासी कमला पांडे पत्नी स्व.बल्लभ पांडे ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि बीती 22 मार्च की रात करीब साढ़े 12 बजे डीएलके 6265 पर सवार आधा दर्जन से अधिक युवक नशे में धुत होकर उनकी दुकान पहुंचे और दुकान का सामान फेंकते हुए पैसों की मांग करने लगे। विरोध पर युवक बदसलूकी करने लगे। पुलिस ने तहरीर के आधार पर राजा डसीला, धवल पाठक व अन्य अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 

संबंधित समाचार