शाहजहांपुर: राहुल के समर्थन में गरजे कांग्रेसी, शहीदों की प्रतिमा के पास धरने पर बैठे

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

पुलिस का धता बताकर पंखी चौराहा होते हुए टाउनहाल पहुंचे कांग्रेसी

शाहजहांपुर, अमृत विचार: जिला-महानगर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त नेतृत्व में कांग्रेसियों ने राहुल गांधी के समर्थन में गुरुवार देर शाम मार्च निकालकर जोरदार प्रदर्शन किया और शहीदों के प्रतिमाओं के समक्ष धरना दिया। पार्टी कार्यालय राजीव भवन में गुरुवार शाम बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एकत्र हुए और मार्च निकालने की रणनीति बनाई।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: फंदे पर लटका मिला युवक का शव, हत्या का आरोप

चूंकि हर बार कार्यालय से निकलते हुए नगर निगम चौराहा पर पुलिस कांग्रेशियों को रोक लेती थी, इसलिए इसबार सभी ने सीधे नगर निगम का मार्ग छोड़ते हुए निशात सिनेमा तिराहा, पंखी चौराहा, सदर बाजार होते हुए टाउनहाल चौराहा पहुंच गए। इसकी भनक पुलिसकर्मियों को नहीं लग सकी।

जब कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष रजनीश गुप्ता और महानगर अध्यक्ष पवन सिंह के नेतृत्व में नारेबाजी करते हुए टाउनहाल पहुंचे, तब पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। इस पर सभी धरना पर बैठकर राहुल गांधी जिंदाबाद, राहुल तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ है आदि नारे लगाने लगे।

प्रदर्शन करने वालों में पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र दीक्षित, फुरकान अहमद कुरैशी, अनूप वर्मा, गौरव त्रिपाठी, इरफान खां, सईद अंसारी, पूनम पांडेय, सुनीता सिंह, तकवीम हसन खां, रफी उल हसन, प्रत्यूष मिश्रा समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: डीएम ने दिया ईंट भट्ठों की चिमनियों के धुएं की जांच का आदेश

संबंधित समाचार