अयोध्या में बेहतर प्लानिंग से बसेगी ग्रीन फील्ड टाउनशिप, भूमि खरीदने की आवास विकास परिषद ने बताई आवंटन नीति

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

मठ, चैरिटेबल ट्रस्ट व धार्मिक संस्थाओं के खरीदारों को बताई योजना

लखनऊ, अमृत विचार। आवास विकास एवं परिषद अयोध्या में ग्रीन फील्ड टाउनशिप योजना विकसित करेगा। जहां मठ व चैरिटेबल ट्रस्ट आदि के लिए भूमि आवंटित की जाएगी। जिनके खरीदारों के साथ आवास विकास के अधिकारियों ने बैठक की। जिसमें प्रस्तुतिकरण कर भूमि आवंटन नीति की जानकारी दी गई।

शुक्रवार को उप्र आवास एवं विकास परिषद मुख्यालय, लखनऊ स्थित नवीन भवन में अयोध्या में विकसित की जाने वाली ग्रीन फील्ड टाउनशिप योजना की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता आवास आयुक्त रणवीर प्रसाद ने की। बैठक में मठ, चैरिटेबल ट्रस्ट व धार्मिक संस्थाओं के लिए भूमि खरीदने वाले खरीदार शामिल हुए। जिन्हें प्रोजेक्टर के माध्यम से योजना का प्रस्तुतिकरण कर जानकारी दी गई। इच्छुक खरीदारों के सुझाव लिए गए। 

अधिकारियों ने टाउनशिप में भूमि आवंटन की नीति से भी खरीदारों को अवगत कराया। बैठक में अपर आवास आयुक्त एवं सचिव डॉ. नीरज शुक्ला, मुख्य अभियन्ता डीवी सिंह, उप आवास आयुक्त प्रफुल्ल त्रिपाठी, मुख्य वास्तुविद नियोजक संजीव कश्यप रहे।

यह भी पढ़ें:-प्रयागराज: तीन अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरफ्तार, छह बाइक बरामद

संबंधित समाचार