लखनऊ: प्रेमिका के संग मिलकर पति ने पत्नी और बेटी को पीटा, केस दर्ज
लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी लखनऊ के आशियाना थानाक्षेत्र अन्तर्गत एक युवक ने अपनी प्रेमिका के संग मिलकर पत्नी और बेटी को घर में घुसकर बुरी तरह से पीट दिया। इस संबंध में पीड़िता ने आशियाना थाने में लिखित शिकायत देते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई है।
प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश मिश्र के मुताबिक, सेक्टर-एच एलडीए कॉलोनी कानपुर रोड निवासिनी सरिता तिवारी ने पति अनिल तिवारी और उसकी प्रेमिका प्रियंका सैनी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है।
पीड़िता का कहना है महिला को लेकर उनके पति आये दिन मारपीट करते हैं गुरुवार शाम अनिल तिवारी प्रेमिका प्रियंका सैनी के संग घर पहुंचा और उसकी और बेटी की जमकर पिटाई कर उन्हें लहूलुहान कर दिया।
यह भी पढ़ें:-हड़ताली बिजली कर्मचारियों को High Court से लगा तगड़ा झटका, एक माह का वेतन-पेंशन रोका
