WPL 2023 : डब्ल्यूपीएल के फाइनल में मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स से होगी खिताबी जंग...Issy Wong ने हैट्रिक लेकर रचा इतिहास

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

हरमनप्रीत कौर ने कहा, 'हमारा गेंदबाजी आक्रमण शानदार है... हमें विश्‍वास था कि कोई भी गेंदबाज विकेट ले सकता है

मुंबई। महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) के फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा। मुंबई ने डीवाई पाटिल स्टेडियम में आयोजित एलिमिनेटर मुकाबले में यूपी वॉरियर्स को 72 रनों से हरा दिया। मुंबई इंडियंस की ओर से तेज गेंदबाज इस्सी वोंग ने (15 रन देकर चार विकेट) हैट्रिक ली। फाइनल मुकाबला 26 मार्च को ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाना है।

इस्सी वोंग ने हैट्रिक लेकर रचा इतिहास
मुंबई इंडियंस ने सिवर ब्रंट की नौ चौके और दो छक्के जड़ित अर्धशतकीय पारी से बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद चार विकेट पर 182 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। इस लक्ष्य के जवाब में यूपी वारियर्स की टीम 17.4 ओवर में 110 रन पर सिमट गयी। टीम को क्षेत्ररक्षण और बल्लेबाजों के शॉट चयन में खराब प्रदर्शन का खामियाजा भुगतना पड़ा। उसके लिए किरण नवगिरे ही मुंबई इंडियंस की गेंदबाजों का डटकर सामना कर पाईं। उन्होंने 27 गेंद में चार चौके और तीन छक्के से 43 रन की तेज तर्रार पारी खेली। लेकिन कोई अन्य बल्लेबाज 20 रन से ज्यादा का स्कोर नहीं बना सकी। मुंबई इंडियंस के लिये वोंग ने अपने तीसरे और टीम के 13वें ओवर में लगातार तीन गेंद पर नवगिरे, सिमरन शेख और सोफी एक्लेस्टन के विकेट झटककर टूर्नामेंट की पहली हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया। उनके अलावा साइका इशाक ने 24 रन देकर दो विकेट हासिल किये जबकि सिवर ब्रंट, हेली मैथ्यूज और जिंतिमणी कलिता को एक एक विकेट मिला। 

हरमनप्रीत कौर ने की गेंदबाजी आक्रमण की तारीफ 
मुंबई इंडियंस की कप्‍तान हरमनप्रीत कौर ने अपने गेंदबाजी आक्रमण की तारीफ करते हुए कहा कि मुंबई की जीत में इसी वोंग ने अहम भूमिका निभाई, जिन्‍होंने हैट्रिक सहित चार विकेट झटके। हरमनप्रीत कौर ने मैच के बाद कहा, 'हमारा गेंदबाजी आक्रमण शानदार है। हमें विश्‍वास था कि कोई भी गेंदबाज विकेट ले सकता है।' हरमनप्रीत कौर ने इसी वोंग और नताली सीवर की जमकर तारीफ की। वोंग की हैट्रिक के बारे में बात करते हुए हरमनप्रीत कौर ने कहा, 'वो हमेशा गेंदबाजी करने के लिए उत्‍साहित रहती हैं। वो हमेशा वहां थी और खुश थी। नताली सीवर ऐसी खिलाड़ी हैं जो किसी भी मैच में हमें जीत दिला सकती हैं। मैं खुश हूं कि उन्‍होंने आज शानदार प्रदर्शन किया। हरमनप्रीत कौर ने आगे कहा, 'हमारे पास कई युवा लड़कियां हैं जो फील्डिंग में भी शानदार प्रदर्शन करने को बेताब हैं। उनमें काफी सकारात्‍मक ऊर्जा है। वो अपना काम करने को तैयार रहती हैं और हमे सुनती हैं।

ये भी पढ़ें : सुनील गावस्कर ने की MS Dhoni की तारीफ, आईपीएल 2018 में CSK की जीत को बताया शानदार

संबंधित समाचार