WPL 2023 : डब्ल्यूपीएल के फाइनल में मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स से होगी खिताबी जंग...Issy Wong ने हैट्रिक लेकर रचा इतिहास
हरमनप्रीत कौर ने कहा, 'हमारा गेंदबाजी आक्रमण शानदार है... हमें विश्वास था कि कोई भी गेंदबाज विकेट ले सकता है
मुंबई। महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) के फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा। मुंबई ने डीवाई पाटिल स्टेडियम में आयोजित एलिमिनेटर मुकाबले में यूपी वॉरियर्स को 72 रनों से हरा दिया। मुंबई इंडियंस की ओर से तेज गेंदबाज इस्सी वोंग ने (15 रन देकर चार विकेट) हैट्रिक ली। फाइनल मुकाबला 26 मार्च को ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाना है।
"Pretty special moment. Hopefully not the last." 💙
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 24, 2023
Nothing wong about this statement 🫶 @Wongi95 | #OneFamily #MumbaiIndians #AaliRe #WPL2023 #MIvUPW #ForTheW pic.twitter.com/BYJjvqWlJc
इस्सी वोंग ने हैट्रिक लेकर रचा इतिहास
मुंबई इंडियंस ने सिवर ब्रंट की नौ चौके और दो छक्के जड़ित अर्धशतकीय पारी से बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद चार विकेट पर 182 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। इस लक्ष्य के जवाब में यूपी वारियर्स की टीम 17.4 ओवर में 110 रन पर सिमट गयी। टीम को क्षेत्ररक्षण और बल्लेबाजों के शॉट चयन में खराब प्रदर्शन का खामियाजा भुगतना पड़ा। उसके लिए किरण नवगिरे ही मुंबई इंडियंस की गेंदबाजों का डटकर सामना कर पाईं। उन्होंने 27 गेंद में चार चौके और तीन छक्के से 43 रन की तेज तर्रार पारी खेली। लेकिन कोई अन्य बल्लेबाज 20 रन से ज्यादा का स्कोर नहीं बना सकी। मुंबई इंडियंस के लिये वोंग ने अपने तीसरे और टीम के 13वें ओवर में लगातार तीन गेंद पर नवगिरे, सिमरन शेख और सोफी एक्लेस्टन के विकेट झटककर टूर्नामेंट की पहली हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया। उनके अलावा साइका इशाक ने 24 रन देकर दो विकेट हासिल किये जबकि सिवर ब्रंट, हेली मैथ्यूज और जिंतिमणी कलिता को एक एक विकेट मिला।
From us to you - 🫶🥹
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 25, 2023
Our Paltan is the best!@ImHarmanpreet | #OneFamily #MumbaiIndians #AaliRe #WPL2023 #ForTheW https://t.co/rMKdrQ17YC pic.twitter.com/dX7T25JgVN
हरमनप्रीत कौर ने की गेंदबाजी आक्रमण की तारीफ
मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपने गेंदबाजी आक्रमण की तारीफ करते हुए कहा कि मुंबई की जीत में इसी वोंग ने अहम भूमिका निभाई, जिन्होंने हैट्रिक सहित चार विकेट झटके। हरमनप्रीत कौर ने मैच के बाद कहा, 'हमारा गेंदबाजी आक्रमण शानदार है। हमें विश्वास था कि कोई भी गेंदबाज विकेट ले सकता है।' हरमनप्रीत कौर ने इसी वोंग और नताली सीवर की जमकर तारीफ की। वोंग की हैट्रिक के बारे में बात करते हुए हरमनप्रीत कौर ने कहा, 'वो हमेशा गेंदबाजी करने के लिए उत्साहित रहती हैं। वो हमेशा वहां थी और खुश थी। नताली सीवर ऐसी खिलाड़ी हैं जो किसी भी मैच में हमें जीत दिला सकती हैं। मैं खुश हूं कि उन्होंने आज शानदार प्रदर्शन किया। हरमनप्रीत कौर ने आगे कहा, 'हमारे पास कई युवा लड़कियां हैं जो फील्डिंग में भी शानदार प्रदर्शन करने को बेताब हैं। उनमें काफी सकारात्मक ऊर्जा है। वो अपना काम करने को तैयार रहती हैं और हमे सुनती हैं।
#OneFamily, in this together till the end. 💙@MyNameIs_Hayley | #MumbaiIndians #AaliRe #WPL2023 #MIvUPW #ForTheW pic.twitter.com/M8HkcqBxIB
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 24, 2023
ये भी पढ़ें : सुनील गावस्कर ने की MS Dhoni की तारीफ, आईपीएल 2018 में CSK की जीत को बताया शानदार
