चित्रकूट: झांसी-मिर्जापुर हाइवे पर भिड़े पिकअप और ट्रक, दो की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

चित्रकूट। शनिवार सुबह झांसी-मिर्जापुर हाइवे पर हुए सड़क हादसे में दो लोगों की जान चली गई। तीन लोग घायल हुए हैं। इनको मऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। शनिवार सुबह लगभग चार बजे मऊ थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर अहिरी गांव के समीप ट्रक और पिकअप की टक्कर में दो युवकों रविंद्र कुमार और चंदई गांव निवासी चुनका प्रसाद की मौत हो गई। 

रविंद्र के पिता नत्थूराम ने बताया कि उसके पुत्र समेत पांच लोग ललितपुर गए थे। शनिवार को पिकअप से लौट रहे थे कि दस टायरा ट्रक ने वाहन को टक्कर मार दी। इससे उसके पुत्र और चुनका प्रसाद की मौके पर मौत हो गई। अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक घायल गोल्कू लाल ने बताया कि सामने से आ रहे ट्रक का पिकअप से कोना छू जाने की वजह से यह हादसा हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।

यह भी पढ़ें:-रायबरेली: तीन दिन से लापता हत्यारोपित का शव नहर से बरामद, हत्या कर फेंके जाने का परिजनों ने लगाया आरोप

संबंधित समाचार